निर्देशक सनोज मिश्रा की डायरी ऑफ मणिपुर में निभाएगी अहम किरदार
मुंबई,। महाकुंभ मेले में माला बेचकर सोशल मीडिया में छाई मोनालिसा की किस्मत अब बदल चुकी है। अपनी कजरारी आंखों और मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगी। महाकुंभ में मोनालिसा की तस्वीरें और उनका व्यक्तित्व सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हुआ, जिसके बाद उसकी लोकप्रियता बढ़ गई।
अब माला बेचने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला है, जो उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से फिल्म में एंट्री कर रही हैं, जिसे जाने-माने लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा बना रहे हैं। यह फिल्म मणिपुर राज्य में घटित एक खौ़फनाक घटना पर आधारित होगी, जिसमें मोनालिसा एक अहम किरदार अदा करेगी।
फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने इस फिल्म के लिए मोनालिसा को कास्ट किया है और उनका मानना है कि मोनालिसा एक बेहतरीन अभिनेत्री साबित होगी। मिश्रा ने खुद इंदौर में मोनालिसा के घर जाकर मुलाकात की और उसे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। सनोज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मोनालिसा के परिवार से भी मुलाकात की और उनके परिवार के लोगों को बहुत ही सरल और भोला पाया।
उन्होंने कहा कि मोनालिसा इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी और हम उन्हें पूरी तरह से तैयार करेंगे। मोनालिसा का भविष्य बॉलीवुड में बहुत उज्जवल हो सकता है। फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपए के आस-पास है और इसकी शूटिंग फरवरी माह से शुरू होने की योजना है। फिल्म का ट्रेलर अक्टूबर 2025 में रिलीज हो सकता है और इस दौरान मोनालिसा के अभिनय की एक नई दिशा देखने को मिलेगी।
बता दें मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली है। महाकुंभ में अपने खास अंदाज और कजरारी आंखों की वजह से वह काफी मशहूर हो गई। वह मेला क्षेत्र में माला बेचने का काम करती थीं और अपनी कजरारी आंखों और मुस्कान से उसने लोगों का दिल जीता। उसके आकर्षण ने उसे एक सेलिब्रिटी बना दिया और इसी वजह से कई भोजपुरी गाने भी उन पर बन चुके हैं। अब जब मोनालिसा का नाम बॉलीवुड से जुड़ रहा है, तो उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना मोनालिसा के लिए एक नई शुरुआत होगी। उसकी इस यात्रा को लेकर उसके फैंस और परिवार बहुत खुश है और यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक खास जगह बना लेगी। डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म मणिपुर में हुए एक गंभीर और खौ़फनाक घटना पर आधारित होगी, जिसमें समाज के दर्द और संघर्ष को बारीकी से दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 से शुरू होने की योजना है। इस फिल्म में मोनालिसा का रोल अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है लेकिन खबरें हैं कि मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभा सकती हैं, जो कहानी के अहम पहलुओं से जुड़ा होगा।
फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी पिछली फिल्मों में भी समाजिक मुद्दों को उठाया है। उन्होंने राम जन्मभूमि, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, और काशी टू कश्मीर जैसी फिल्मों में गंभीर और संवेदनशील विषयों को उठाया है। वह मोनालिसा के लिए भी यही चाहते हैं कि वह अपनी भूमिका को पूरी मेहनत से निभाएं ताकि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस सबका ध्यान खींच सके।
मोनालिसा ने की फिल्म साइन,डायरी ऑफ मणिपुर में निभाएगी अहम किरदार
