अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंडिया पर पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग, जाम से हुआ दिल्ली में 2024 का स्वागत

Share

अनुभव शाक्य

नई दिल्ली: जैसी आशंका थी, उसी के अनुसार सोमवार को दोपहर होते-होते पूरी दिल्ली मानों सड़कों पर उतर पड़ी। नए साल के पहले दिन एक तरफ जहां धार्मिक स्थलों पर लोगों का तांता लग गया, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गेट, चिड़ियाघर, पुराना किला, सुंदर नर्सरी, इंद्रप्रस्थ पार्क, राजघाट, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, भारत दर्शन पार्क जैसी जगहों के साथ-साथ मॉल्स में भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाखों उमड़ पड़े। नतीजा यह हुआ कि सड़कों पर जगह-जगह भारी जाम लग गया और मेट्रो भी ठसाठस भरी हुई चली। स्थिति को काबू में करने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस को कुछ रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट भी करना पड़ रहा था। खासकर बसों को डायवर्ट किए जाने के चलते बसों से सफर करने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई।

इंडिया पर पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

इंडिया पर पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

इंडिया गेट पर तो शाम तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए। नतीजन सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा। हालात ज्यादा ना बिगड़े, इसके लिए शाम 7 बजे के बाद पुलिस ने इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास का इलाका खाली कराना शुरू कर दिया। ऐसे में एकदम से लोगों की भीड़ केंद्रीय सचिवालय, प्रगति मैदान और आस-पास के अन्य मेट्रो स्टेशनों पर पहुंच गई, जिसके चलते स्टेशनों के अंदर भी भीड़ लग गई। वहीं, सीपी में भी हनुमान मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा, जनपथ मार्केट, पालिका बाजार और सेंट्रल पार्क में भारी भीड़ उमड़ी। इंडिया गेट, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस ट्रैफिक कंजेशन के सेंटर पॉइंट्स रहे, जहां उमड़ी भीड़ के चलते आस-पास कई किमी के दायरे में ट्रैफिक स्लो हो गया। इसका असर आईटीओ, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, विकास मार्ग, रिंग रोड, भैरो रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, तालकटोरा रोड और शंकर रोड से लेकर मदर टेरेसा क्रिसेंट तक देखने को मिला, जहां देर शाम तक लोग जाम से जूझते रहे।

दोपहर से ही इंडिया गेट पहुंचने लगे लोग

नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए दोपहर से ही इंडिया गेट पर लोगों का आना शुरू हो गया, जहां गुनगुनी धूप ने नए साल के जश्न को और खुशनुमा बना दिया है। हैवी ट्रैफिक की वजह से लोग एक किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर इंडिया गेट का दीदार करने पहुंचे। इंडिया गेट पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली, जहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग नए साल के जश्न में सराबोर नजर आए। कोई परिवार के साथ इंडिया गेट को अपने मोबाइल में कैद कर रहा था कोई पिकनिक का आनंद उठा रहा था। चारों तरफ खुशहाली का माहौल था। लोगों ने इंडिया गेट के लॉन में चाट, आइसक्रीम, भेलपूरी का स्वाद चखा। वहीं, दूसरी ओर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर जबरदस्त जाम की स्थिति देखने को मिली। आलम यह था कि शाम के वक्त राजीव चौक, बाराखंभा, अशोक रोड, इंडिया गेट सर्कल, जनपथ, संसद मार्ग पर जाम लगा रहा। बस स्टैंड पर लोग घंटों बस का इंतजार करते हुए नजर आए।

नया साल बना यादगार

नया साल बना यादगार

दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले रणजीत गोयल ने बताया कई साल से दिल्ली में परिवार के साथ रह रहा हूं, लेकिन कभी परिवार के साथ नए साल पर इंडिया गेट घूमने के लिए नहीं गया था। लेकिन इस बार बेटी की जिद मुझे यहां खींच लाई, जहां पत्नी, बेटी, बेटे के साथ पिकनिक एंजॉय की और इंडिया गेट को नजदीक से दीदार कर सका। 2024 का यह पहला दिन मेरी जिंदगी को यादगार बना गया। इंडिया गेट के लॉन में मां-बाप अपने बच्चों के साथ वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसे खेल खेलते और खूब मस्ती करते हुए दिखे।

कुतुबमीनार, हौजखास में भी बुरा हाल

कुतुबमीनार, हौजखास में भी बुरा हाल

उधर, साउथ दिल्ली में भी कुतुब मीनार, छतरपुर मंदिर, हौज खास विलेज, साकेत और वसंत कुंज के मॉल्स में उमड़ी भीड़ के चलते ट्रैफिक प्रभावित रहा। एनएच-44 पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी भीड़ की वजह से सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक की तरफ जाने वाले रूट पर कई किमी लंबा जाम लगा रहा। पंजाबी बाग और द्वारका में भी भारत दर्शन पार्क के आस-पास कंजेशन रहा।

मेट्रो का सफर भी बना जंग जीतने जैसा

मेट्रो का सफर भी बना जंग जीतने जैसा

साल के पहले दिन सड़कों पर लगे जाम से बचने के लिए कई लोगों ने मेट्रो का रुख किया। इसके चलते मेट्रो में भी भीड़ अचानक बढ़ गई। खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों के आस-पास जो मेट्रो स्टेशन थे, उनमें एंट्री-एग्जिट करने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही थी या भीड़ में धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा रश कनॉट प्लेस, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, शिवाजी स्टेडियम, मालवीय नगर, साकेत, कुतुब मीनार, छतरपुर, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, लाजपत नगर, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला, जहां लोग लाइनों में लगकर स्टेशन के अंदर आ-जा रहे थे। घूमने के बाद थके-हारे कई लोग स्टेशन के अंदर बैठकर सुस्ताते भी दिखाई दिए। जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं थे या उनमें अमाउंट खत्म हो गया था, उन्हें टिकट लेने या कार्ड रिचाई कराने के लिए भी लाइन में लगना पड़ा। वेंडिंग मशीनों पर भी भीड़ लगी नजर आई। हालांकि, लोगों की मदद के लिए डीएमआरसी ने इन स्टेशनों पर एक्स्ट्रा स्टाफ भी लगा दिया था। लोगों से अपील की जा रही थी कि अगर उनके पास स्मार्ट कार्ड नहीं है, तो वे वॉट्सऐप के जरिए क्यूआर कोड वाला टिकट ले लें, ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े। मयूर विहार और यमुना बैंक से मंडी हाउस, राजीव चौक, कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच ट्रेनें भी खचाखच भरी हुई चल रही थीं। प्रगति मैदान स्टेशन के बाहर लोगों को चिड़ियाघर, पुराना किला, सुंदर नर्सरी और इंडिया गेट ले जाने के लिए सैकड़ों ऑटो भी खड़े हुए थे। इस वजह से स्टेशन में आने-जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही थी।

गाड़ियों की रफ्तार धीमी, जोश हाई

गाड़ियों की रफ्तार धीमी, जोश हाई

नए साल की सर्द शुरुआत से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार बेशक धीमी हो गई थी लेकिन दिल्लीवालों का जोश पूरे दिन हाई रहा। कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था तो कोई दोस्तों के साथ जगह बदल-बदल कर फोटोज ले रहा था। शाम ढल रही थी और इंडिया गेट पर लोगों की भीड़ और ठिठुरन बढ़ती जा रही थी। ऐसे में कुछ ने अपने हाथ पॉकेट में कर लिए थे तो कोई दोनों बाहें फैलाकर नए साल का स्वैग से स्वागत कर रहा था। इस बीच कई लोग नए-नए गानों पर रील बनाकर नए साल के जश्न को कैमरे में कैद किया।

न्यू ईयर ईव पर ड्रंकन ड्राइविंग के 360 चालान कटे

न्यू ईयर ईव पर ड्रंकन ड्राइविंग के 360 चालान कटे

न्यू ईयर ईव पर इस साल भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस रातभर सड़कों पर मुस्तैद रही। इस दौरान ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने पर पुलिस का खास फोकस रहा। न्यू ईयर की पार्टी के लिए मशहूर जगहों के आस-पास ट्रैफिक पुलिस, लोकल पुलिस और पीसीआर की जॉइंट टीमों ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया और ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों के चालान काटे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की बाइक पट्रोलिंग टीमों ने भी सड़कों पर निगरानी रखी। पुलिस की इस सख्ती का नतीजा यह रहा कि 2022 के मुकाबले 2023 में न्यू ईयर ईव पर ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले ज्यादा लोग पकड़े गए। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार न्यू ईयर ईव पर यानी 31 दिसंबर 2023 की रात से लेकर 1 जनवरी 2024 की सुबह तक ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले कुल 360 लोगों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और उनके चालान काटे गए, जबकि 2022-23 में न्यू ईयर ईव पर 318 लोग ड्रंकन ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें