किन देशों पर फूटेगा ट्रंप का ‘टैरिफ बम’,एलन मस्क का सपना कैसे हो गया चकनाचूर,पादरी बजिंदर सिंह को किस मामले में मिली सजा, पंजाब यूनिवर्सिटी में आज से आउटसाइडर की एंट्री बैन। छात्र की हत्या के बाद फैसला।> इटली का ब्रांड VLF आज भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रहा है।

1. वक्फ बिल पेश होने से पहले मोदी सरकार को बड़ी राहत,नीतीश-नायडू ने ऐसे टेंशन कर दी दूर
आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि आज केंद्र की बीजेपी सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी। बिल को लेकर बीजेपी पूरे जोश में नजर आ रही है। मोदी सरकार को एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां का साथ मिलता नजर आ रहा है। जेडीयू और टीडीपी ने वक्फ बिल के समर्थन का ऐलान कर चुकी हैं।

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी पूरे जोश में नजर आ रही। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां सरकार के साथ नजर आ रही हैं। वो वक्फ बिल पर सपोर्ट करते नजर आ रहे। सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को लेकर थी। सभी के मन में सवाल था कि क्या वो वक्फ संशोधन बिल का सपोर्ट करेंगे? अब दोनों ही पार्टियों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। जेडीयू और टीडीपी ने वक्फ बिल के समर्थन का ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार की जेडीयू ने इस संबंध में लेटर जारी कर सरकार के सपोर्ट में आवाज बुलंद की है।
टीडीपी ने किया वक्फ बिल के समर्थन का ऐलान
चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस विधेयक को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। कई विपक्षी पार्टियां और मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह असंवैधानिक है और समुदाय के हितों के खिलाफ है। टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि पूरा मुस्लिम समुदाय वक्फ संशोधन विधेयक के पेश होने का इंतजार कर रहा है। हमारी पार्टी इसका समर्थन करेगी।
नीतीश कुमार की जेडीयू भी बिल के सपोर्ट में
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी केंद्र और राज्य में बीजेपी की अहम सहयोगी है। जेडीयू ने मांग उठाई कि इस विधेयक को पिछली तारीख से लागू नहीं किया जाना चाहिए। जेडीयू ने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर विचार करेगी। जेडीयू सांसद संजय झा ने एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार पिछले 19 सालों से बिहार में काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है, वह भी दिख रहा है। हमारी पार्टी ने कहा था कि इसे पिछली तारीख से लागू नहीं किया जाना चाहिए, और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी। जब तक नीतीश कुमार राजनीति में हैं, लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।
2. डेडलाइन से पहले भारत का नाम लेकर क्या बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं। यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाता है, अब अमेरिका भी उस देश पर उतना टैरिफ लगाएगा। इसका असर भारत, चीन, यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर पड़ने की आशंका है। ट्रंप का कहना है कि कई देश सालों से अमेरिका पर अनुचित शुल्क लगा रहे हैं। इसलिए अब वे अपने शुल्क कम करेंगे। हालांकि, ट्रंप ने दावा किया है कि भारत जल्द ही अपनी टैरिफ दरों में बड़ी कटौती करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत जल्द ही अपनी टैरिफ दरों में बड़ी कटौती करेगा। यह बात उन्होंने 2 अप्रैल से कुछ देशों पर जवाबी शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने से पहले कही। ट्रंप का कहना है कि कई देश सालों से अमेरिका पर अनुचित शुल्क लगा रहे हैं। इसलिए अब वे अपने शुल्क कम करेंगे। उनकी यह नीति ‘जैसे को तैसा’ के सिद्धांत पर आधारित है। इसका असर भारत, चीन, यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर पड़ने की आशंका है। व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100% तक शुल्क लगाता है। इससे अमेरिकी उत्पादों का इन देशों में आयात मुश्किल हो गया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह अमेरिकी श्रमिकों के साथ अन्याय है। वह इस स्थिति को बदलने के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप नेव्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए भारत के बारे में यह टिप्पणी की। ट्रंप पहले भी कई बार भारत को ऊंचे शुल्क वाला देश बता चुके हैं। अब उन्होंने कुछ और देशों से आने वाले उत्पादों पर भी जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है।
इस बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत से (देश) अपने शुल्क में कटौती करेंगे क्योंकि वे वर्षों से अमेरिका पर अनुचित तरीके से शुल्क लगाते आ रहे हैं। यदि आप यूरोपीय संघ को देखें तो उसने कारों पर पहले ही अपने शुल्क को 2.5 फीसदी तक घटा दिया है।’ इसका मतलब है कि ट्रंप को उम्मीद है कि कई देश अब अपने शुल्क कम करेंगे क्योंकि वे पहले से ही अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगा रहे हैं।
3. सोने की बड़ी छलांग, हो गया 94 हजार रुपये के पार
शेयर मार्केट में छाई मायूसी का असर सोने के भाव पर साफ नजर आ रहा है। सोने का भाव तेजी से बढ़ रहा है। अब स्टॉकिस्ट और ज्वैलर्स की खरीदारी के चलते भी सोने का दाम तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 2 हजार रुपये बढ़कर 94 हजार 150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यह सोने में दो महीने में किसी एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है।
स्टॉकिस्ट और ज्वैलर्स की खरीदारी के चलते सोने के दाम में भारी उछाल आया। मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 2,000 रुपये बढ़कर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो महीने में किसी एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। हालांकि, सोने के उलट चांदी 500 रुपये टूटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई। शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों ने सोने में निवेश करना बेहतर समझा। विदेशी बाजारों में भी सोने में तेजी रही। अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर सबकी नजर है। इससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती के बारे में पता चल सकता है।
दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई। मंगलवार को सोने की कीमत में 2,000 रुपये की भारी तेजी आई। सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो महीने में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
4. एलन मस्क का ट्रिलियनेयर बनने का सपना चकनाचूर!रोजाना गंवा रहे ₹10,000 करोड़
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है। साल के पहले तीन महीने में वह 116 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। इस तरह उन्होंने रोजाना करीब 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10,000 करोड़ रुपये गंवाए हैं। मस्क इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले अरबपति हैं। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 316 अरब डॉलर रह गई है। इन हालातों के बीच उनका ट्रिलिनेयर बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है। साल के पहले तीन महीने में वह 116 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। इस तरह उन्होंने रोजाना करीब 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10,000 करोड़ रुपये गंवाए हैं। मस्क इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले अरबपति हैं। सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 1.67% गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में 13.9 अरब डॉलर गिर गई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 316 अरब डॉलर रह गई है। जिस तरह हाल के वर्षों में उनकी नेटवर्थ बढ़ी थी उससे माना जा रहा था कि वह 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। लेकिन हाल में जिस तरह से उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है, उससे उनका ट्रिलियनेयर बनने का सपना लंबा खिंच सकता है।
वैसे दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट पर नजर डालें तो 14 की नेटवर्थ में गिरावट आई है। केवल वॉरेन बफे, बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, कार्लोस स्लिम, फांसुआ बेटनकोर्ट मायज और जूलिया फ्लेशर कोच की नेटवर्थ में तेजी आई है। अमेरिका के जाने माने इन्वेस्टर बफे की नेटवर्थ में इस साल सबसे ज्यादा 24.3 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 166 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। गेट्स की नेटवर्थ 2.03 अरब डॉलर, अंबानी की 84.7 करोड़ डॉलर, स्लिम की 1.4 अरब डॉलर, मायज की 3.28 अरब डॉलर और कोच की 2.59 अरब डॉलर बढ़ी है।
दूसरी ओर सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने में मस्क के बाद लैरी एलिसन दूसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 30.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। लैरी पेज ने 27.2 अरब डॉलर, जेफ बेजोस ने 27.1 अरब डॉलर, सर्गेई ब्रिन ने 25.4 अरब डॉलर, माइकल डेल ने 24.5 अरब डॉलर, एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग ने 19.2 अरब डॉलर, स्टीव बालमर ने 14.5 अरब डॉलर, बर्नार्ड आरनॉल्ट ने 9.20 अरब डॉलर गंवाए है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर मौजूद गौतम अडानी ने 4.60 अरब डॉलर गंवाए हैं।
5. IPL: पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी धमाकेदार जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ को मुंह की खानी पड़ी। दरअसल, पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीऔर उसका दांव सटीक बैठ गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवरों में मात्र 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतर पंजाब किंग्स ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया।
Add comment