स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और विवाद का चोली-दामन का साथ है। ‘बिग बॉस 17’ का विनर बनने के बाद एक बार फिर उनका नाम विवादों में आ गया है। इस बार ये मामला बिना इजाजत के ड्रोन का इस्तेमाल करने को लेकर है। मुंबई पुलिस ने ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज की है। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद Munawar Faruqui अपने घर पहुंचे। उनका घर मुंबई के डोंगरी में है। उनका स्वागत करने के लिए उस इलाके में हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इस यादगार लम्हे को कैद करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने ड्रोन ऑपरेटर से परमिशन के बारे में पूछताछ की। जब पता चला कि ड्रोन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई तो ड्रोन ऑपरेशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
मालूम हो कि मुनव्वर ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन के विनर हैं। उन्होंने अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया है। टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को टॉप 3 में भी जगह नहीं मिली।
शो में भी रहा विवाद
मुनव्वर जब शो में थे, तब भी उनको लेकर विवाद हुआ था। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान शो में आ गई थीं और उन्होंने मुनव्वर पर उन्हें धोखा देने, टू-टाइमिंग करने का आरोप लगाया था। मुनव्वर भी पूरे शो में ये नाजिला सीताशी का जिक्र करते रहे, लेकिन जब मामला उछला तो पता चला कि उन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।