मुंबई के पास बसा डोंगरी शहर। पिछले दो-ढाई सालों से ये जगह ज्याजा चर्चा में बनी हुई है। वजह- मुनव्वर फारूकी। जिन्होंने 28 जनवरी की शाम ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी उठाई और सीधे इसी जगह के लिए रवाना हो गए। क्योंकि यहीं के लोगों के सपोर्ट और प्यार से वह इस इलाके के ‘राजा’ बने। इसके पहले इस जगह का नाम साल 2022 में सुनने को मिला था। जब मुनव्वर ने ‘लॉक अप’ जीता था। खैर। अब स्टैंडअप कॉमेडियन चमचमाती ट्रॉफी लेकर लोगों की भीड़ के बीच नजर आ रहे हैं, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी को Bigg Boss 17 Winner बनाने में डोंगरीवालों का सबसे ज्यादा हाथ है। उनके ही सहयोग से वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जैसे ही वह फिनाले के दूसरे दिन अपने शहर पहुंचे और वहां के लोगों ने उन्हें घेर लिया। उनके स्वागत के लिए रास्ते पर उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे। जैसे ही वह अपनी कार से एंटर हुए, एक भारी हुजुम उमड़ पड़ा। जिस कारण पुलिसबल भी तैनात किए गए थे।
मुनव्वर ने ट्रॉफी लहराई, सेल्फी ली
सकड़ पर मुनव्वर फारूकी के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम भी लगा। जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। मुनव्वर फारूकी ने अपनी कार की छत से निकलकर फैन्स को हाथ जोड़कर थैंक यू कहा। उनके साथ सेल्फी भी ली और अपनी ट्रॉफी भी हवा में दिखाई। वहीं, जनता ने भी अपने-अपने मोबाइल को निकालकर मुनव्वर की फोटो और वीडियो बनाई। कुछ ने तो मुनव्वर से हाथ मिलाने की भी कोशिश की। साथ ही ‘डोंगरी’ के नारे भी लगाए।
‘लॉक अप’ के वक्त भी ऐसा था नजारा
सड़क पर इतनी भीड़ थी कि जहां-जहां से मुंनव्वर की गाड़ी गुजरी, वहां ऐसा लगा कि सड़क पर किसी ने सरसों बिखेर दी है। लोगों की मुंनव्वर के प्रति दीवनगी साफ देखने को मिल रही थी। ऐसा ही नजारा, 2022 में भी नजर आया था। जब ‘लॉक अप’ जीतने के बाद वह इसी जगह आए थे। लोगों के हुजूम ने उन्हें इस कदर ही घेरा था। उनकी कार को मधुमक्खी के छत्ते की तरह छेंक लिया था।