वसुंधरा फॉउंडेशन ने मुंशी प्रेम चंद का १५३ वां जन्मदिन पर उस समाज के बच्चों के साथ मनाया जिसकी चिंता प्रेमचंद हमेशा करते थे।स्कूली बच्चों द्वारा उनकी कहानियो का पाठ किया गया। संस्था के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कलम के सिपाही के जीवन और सामाजिक सरोकारों के बारे मे बच्चों को बताया।दस विद्यार्थियों ने कहानियां सुनाई।प्रत्येक कहानी के पाठ के बाद उसके मुख्य बिंदुओं पर भी बात की गई। वसुंधरा फॉउंडेशन की सचिव मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर हम लोग वयस्क लोगों के बीच ही चर्चा करते हैं परंतु आवश्यकता है कि हम अच्छी बातें बचपन से ही सिखायें। उन्होंने कहा कि हम सबको मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।
You may also like
*खम्हरिया गांव के किसानों की बेदखली पर रोक लगाने की मांग की माकपा ने*
Share , 15 किलोमीटर पदयात्रा कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों का आरोप : भूमि अधिग्रहण और अवार्ड के प्रावधानों का उल्लंघन कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुनर्वास कार्यों के लिए खम्हरिया गांव के किसानों को...
2 min read
स्टार प्रचारक होने के बाद भी वसुंधरा राजे उपचुनाव से गायब?
Share उपचुनाव में जहां एक तरफ भाजपा प्रचार में लगी है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी की फायरब्रांड नेता व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार से दूर हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो...
3 min read
छत्तीसगढ़ में ऐन मौके पर साक्षात्कार स्थगित,महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल…?
Share सैकड़ों पात्र प्रतिभागियों का छिना अधिकार…महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल…?रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भर्ती प्रक्रिया में अफसरों के गड़बड़झाले के चलते सरकारी नौकरियों पर पश्न...
3 min read