अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

म्यूजिकल रंग:आपने यूपी की टॉप 5 पार्टियों के चुनावी गीत सुने? बादशाह के गाने भी फीके पड़ जाएंगे

Share

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले 500 से ज्यादा गाने रिलीज हो गए हैं। अब जो भी विधायकी का चुनाव लड़ने का मूड बना रहा है, तो सबसे पहले एक गाना बनवा रहा है। ये ढर्रा सिर्फ कैंडिडेट्स का नहीं है। चारों बड़ी पार्टियों में भी एक तरह से ‘सॉन्ग-वॉर’ चल रहा है। बहनजी यानी मायावती ने तो कैलाश खेर और सोनू निगम से अपना गाना लिया है। यहां कुछ गीतों की बानगी।

वेश बदल कर मुरलीधर कृष्ण आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं
अखिलेश ने एक बस को रंगवाया है। नाम दिया है- समाजवादी विजय रथ। इस पर बैठकर जब निकलते हैं तो स्पीकर पर गाने बजते हैं-

गाना 1
यूपी का अंधेरा होगा साफ, अखिलेश आपके आने से
किसानों का कर्जा होगा माफ, अखिलेश आपके आने से
छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, अखिलेश आपके आने से
वेश बदल कर मुरलीधर कृष्ण आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं

क्या अखिलेश भइया, गजब करते हैं। मीडिया वालों से कहा कि कृष्‍ण मेरे सपने में आ रहे हैं। गाना बनवाए तो खुद ही कृष्‍ण जैसा पेश करने लगे। वैसे, थोड़ा बारीकी से पकड़ेंगे तो पता चलेगा कि ये बीजेपी के भगवान राम वाले गाने का काट है।

गाना 2
भाग्य अब जागी यूपी के, रुकी बर्बादी यूपी के
अइहें जब अखिलेश भइया जी, तो डंका बाजी यूपी के
हुंकार अब सारी जनता भरे, जनता भरे
हरे कृष्णा हरे हरे, अखिलेश भइया घरे घरे

समझ रहे हैं न। ये कोशिश है भगवान कृष्‍ण के नाम पर राजनीति की। दरअसल, भगवान राम को बीजेपी इस्तेमाल करती है। अब सपा को भी भगवान के सहारे की जरूरत है। इस‌लिए इस पार्टी ने कृष्‍ण भगवान के नाम का सहारा लिया है।

गाना 3
अबकी चुनावन मा ऐसा रेला होइबे
मुह के बल बीजेपी गिरिहे, अंत से सारा झमेला होइबे
सपा की जीत हुइहे, यूपी में खुशियों का मेला होइबे
खेला होइबे, खदेड़ा होइबे

ये तो देखिए, आपने ममता दीदी से कॉपी किया है। बंगाल को खेला होबे तो सबको याद होगा ही।

जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे
बीजेपी ने सपा को ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ वाले गाने से जवाब दिया है। फिर बीजेपी के पास एक बड़ा हथियार है। उसका नाम है दिनेश लाल यादव निरहुआ। ये सिंगर भोजपुरी वर्ल्ड का मशहूर नाम है। यादव भी है। इसलिए हर चुनाव में बीजेपी उनसे कुछ गाने गवा लेती है। ये रहे बीजेपी के सबसे पॉपुलर गाने-

गाना 1
अयोध्या भी सजा दी है,काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे,
भगवा लहराएंगे।

इस एक गाने में बीजेपी ने अयोध्‍या, काशी विश्वनाथ और मथुरा तीनों की याद दिला दी है। इन तीनों ही जगहों पर बीजेपी ने काम कराया था।

गाना 2
राशन बिजली पहुंचाते हैं घर-घर अपने योगी जी
चोर, माफिया बंद करें, भगवा लहराएं योगी जी
हर हिंदू के पहले हैं अब चॉइस में योगी जी
22 में योगी जी- 27 में भी योगी जी

मतलब इतना सीधा, हर हिंदू के चॉइस योगी जी। निरहुआ ने क्लियर कर दिया है कि योगी जी हिन्दू के चॉइस हैं। अब चूंकि फॉलोइंग ज्यादा है तो इस गाने ने यूट्यूब, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तहलका मचाया है। किसी दिन आम्रपाली दुबे इस पर इंस्टा रील भी बनाएंगी।

अब करो विजय की तैयारी, भारी बहुमत से जीतेगी माया बहन हमारी
और कुछ हो न हो, बहनजी गाना बनवाने में एकदम प्रोफेशनल हैं। उन्होंने सीधे सोनू निगम और कैलाश से गाने बनवा लिए हैं। अब सारे बसपा समर्थक फोन में यही बजा रहे हैं-

गाना 1
लखनऊ की सड़कों पर नीला झंडा-हाथी झूमेगा,
माया की छाया में हरपल यूपी आगे बढ़ेगा,
सब हक से कह पाएंगे कि ये सरकार हमारी रे
अब करो विजय की तैयारी, अब करो विजय की तैयारी,
भारी बहुमत से जीतेगी माया बहन हमारी

सोनू निगम ने एकदम सुर-ताल लगाकर गाया तो है। कह रहे हैं कि हाथी झूमेगा। बसपा का प्रचार देखकर लगता है कि हाथी अभी सो रहा है।

गाना 2
नारी के रूप में तुम देवी बनकर आई हो,
परिवर्तन की लहर चलाई , बस तुम्हीं वो बहना हो
तुम हिंदुस्तान का हो गहना, बहना तुम संघर्ष करो
हम तुम्हारे साथ हैं बहना

लगता है कि माया ने अखिलेश का वो कृष्‍ण अवतार वाला गाना सुना। फिर पता किया कौन है जो भजन सटीक गाएगा। उन्होंने कैलाश खेर को चुना। कैलाश ने आते ही उन्हें देवी बना दिया।

लड़की हूं-लड़ सकती हूं
फिलहाल कांग्रेस वाले 2 तरह के गाने बनवा रहे हैं। पहला, ऐसा कि लड़कियों को पसंद आए। दूसरा वो जो बीजेपी को किसी हाल में कुर्सी से गिराए। दो गाने बड़े पॉपुलर हैं।

गाना 1
घर भी चलाया है मैंने, मैं देश भी चला सकती हूं,
फसल उगाई इन हाथों ने, सरहद पर भी लड़ सकती हूं,
पर्वत क्या मेरे आगे, मैं चांद भी लांघ सकती हूं
मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं

2004 में दूरदर्शन पर एक सीरियल आया था- मैं बनूंगी मिस इंडिया। जब शुरू होता था तब भी एकदम इसी थीम का गाना बजता था। और कुछ हो न हो ये गाना नोस्टालजिया तो देता ही है।

गाना 2
पूरा देश कह रहा है,कांग्रेस को आना है
चाहे कुछ भी कर ले बीजेपी, सत्ता से भगाना है
युवाओं को रोजगार मिलेगा, भाईचारा बनाएंगी,
बहन प्रियंका आएगी, बीजेपी तो जाएगी

कांग्रेस ने 2019 का चुनाव यही कहते-कहते निपटा दिया कि कांग्रेस बीजेपी और मोदी से कुर्सी छीनेगी। लेकिन उससे तो पार्टी को कोई फायदा हुआ नहीं। लेकिन पार्टी को अभी भरोसा है कि ऐसे गाने बनाने चाहिए।

बाई गॉड जीत पक्की है हमारी, हम अखिलेश को लाएंगे
रालोद वाले जयंत चौधरी भी गाने बनवाने में पीछे नहीं हैं। लेकिन उनके सामने एक चुनौती है। जो भी गाना बनाना है उसमें अखिलेश नाम भी लेना है। इसलिए उन्होंने एकदम अनूठा फॉर्मूला अपनाया। कहा कि रैप बनाओ। फिर एक लोकल रैपर ने एकदम बादशाह वाला गेटअप लिया, पूरी स्टाइल भी वैसी। पता नहीं खुद बादशाह ऐसा कर पाते कि नहीं।

गाना 1
यूपी के राजा, सेफई है इनका गांव
कभी न किसी से करते हैं भेदभाव
विरोधी सार हटो, यहां से दूर-दूर जाओ
हम हैं कट्‌टर समाजवादी, हमारे पास न आओ
अबकी बारी है फुल तैयारी, जनता भी हमारे साथ है सारी
बाई गॉड जीत पक्की है हमारी, हम अखिलेश को लाएंगे
हर पोलिंग बूथ पर हम साइकिल चलाएंगे

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें