अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भैंसबुद्धि के सामने मेरी बीन

Share

 दिव्यांशी मिश्रा

      _कहते हैं भैंस के आगे कभी बीन नहीं बजानी चाहिए। उस उसका कोई सुप्रभाव नहीं पड़ता. वो पगुराती रहती है। आने वाले 3 से 5 साल में दुनिया बदलने जा रही है। ऐसी बीन अगर किसी भैंस के आगे बजायेंगे तो वो क्या करेगी ? सिर्फ पगुरायेगी यानि जुगाली करेगी। और आप?_

*आने वाले 3 से 5 साल के भीतर*

 धरती पे सिर्फ autonomous EVs नज़र आएंगी : Driverless Electric Vehicles .

      personal Car का चलन खत्म हो जाएगा. Ola- Uber जैसी कंपनियों की fleets होंगी जो एक click पे आपके पास आ जाएंगी। 

     इन गाड़ियों की रनिंग cost मात्र 10 – 20 पैसे km होगी। यानी ola uber की टैक्सी जिस यात्रा के आज 350 रु. लेती है वो यात्रा सिर्फ 35 रु में पूरी होगी। 

     ये EVs पूरी तरह Maintenance free होंगी. इनका tyre के अलावा कुछ नही घिसेगा. इनको कोई service नही होगी. tyre के अलावा कोई wear n Tear नही होगा।

    इनकी life time warranty होगी। Driverless EV का न कभी एक्सीडेंट होगा, न ये चोरी होंगी , न इनका insurance होगा , न कभी चालान होगा , ना बीमा होगा. ये कभी खराब भी नही होंगी। न इनपे dent पड़ेगा न सड़क पे road rage के झगड़े होंगे। 

आज जो personal ownership Car का system  है उसमें एक कार अपने जीवन काल मे सिर्फ 6% समय सड़क पे चलती है, शेष 94% किसी parking में खड़ी रहती है। पर Taxi fleet की गाड़ी अपने जीवन काल का 80% सड़क पे चलते बिताएगी यानी एक कार 15 cars के बराबर काम करेगी. इस तरह 15 परिवारों के बीच एक car होगी। 

      इसका मतलब ये कि 15 में से 14 कारों की ज़रूरत नही रहेगी. parking lots की ज़रूरत नही रहेगी. घरों में , apartments में , Malls में , बाज़ारों में कितना space खाली हो जाएगा ? एक अनुमान है कि एक शहर में इतनी parking space खाली हो जाएगी कि 3 शहर वहां बसा दिए जाएं। 

 जो EV आज 30 लाख की है , 5 साल बाद जब उसका Mass Production होने लगेगा तो उसकी कीमत घट के 3 लाख रु रह जायेगी. जैसा कि प्रत्येक Electronic product के साथ होता है।

    Sale बढ़ती है ग्राहक बढ़ते हैं तो service सस्ती होती जाती है. जैसे फोन call सस्ती हुई , Data सस्ता हुआ।

     यूँ भी वो 30 लाख की हो या 3 लाख की , आम आदमी को क्या फर्क पड़ता है क्योंकि कार Uber जैसी कंपनी को खरीदनी है, ना कि किसी व्यक्ति को।

   आपको तो सिर्फ अपनी ride के पैसे देने हैं जैसे आप आज देते हैं ola uber को. वो पैसे भी हर साल कम होते होते दस बीस गुणा कम हो जाएंगे अगले कुछ सालों में।

     शुरू में जब Car 30 लाख की होगी तो जिस ride के 100 रु लगेंगे वही Car जब 3 लाख की हो जाएगी तो उसी ride के 10 रु लगेंगे। 

      इसलिए ये पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का जो RR बोले तो रंडीरोना है ये एक Temporary चीज़ है। आने वाले समय मे पेट्रोल का RR खत्म हो जाएगा।

   अगले 5 – 10 वर्षों में पूरी दुनिया मे तेल की खपत 30 % तक घट जाएगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें