पूरे देश भर के लोगों की नजरें अब 4 जून पर टिकी हुई हैं। ऐसे में अब मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने लेटर के जरिए छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। नकुलनाथ का आरोप है कि कलेक्टर ने वोटर्स से बीजेपी को वोट करने की अपील की है।
नकुलनाथ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में लिखा है कि मैं आपका ध्यान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को कलेक्टर की कार्यप्रणाली की आकर्षित करना चाहूंगा। वह आम लोगों से बीजेपी को वोट करने के लिए कह रहे थे। उनके ऐसे कार्यों से साबित होता है कि वह चुनाव संचालन में निष्पक्ष नहीं हैं। इन परिस्थितियों में, मैं अनुरोध करता हूं कि इस मामले की जांच की जाए ताकि 4 जून, 2024 को मतों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से हो सके।
बता दें कि, बीते दिनों छिंदवाड़ा स्ट्रांग रुम में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से कैमरे की स्क्रीन बंद हो गई थी। जिसके बाद सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्ट्रांग रूम के फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस कलेक्टर ने उनकी मदद नहीं की तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है।