अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*शराब ठेकेदारों के छापे में मिली डायरी तथा एंट्री में कुख्यात आबकारी अधिकारियों के नाम*

Share

*आयकर विभाग ने भेजी मध्य प्रदेश लोकायुक्त को अप्रेजल रिपोर्ट,*भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की जाए कार्यवाही।*

 *भोपाल।*

वर्ष 2015-16 में शिवहरे ग्रुप के आयकर छापे में मिली डायरी तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को डिकोड करने से मिली जानकारी में आबकारी के वरिष्ठ एवं कुछ कुख्यात अधिकारियों के द्वारा करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब किताब एवं चिट्ठा सामने आया है। लोकायुक्त कार्यालय ने तात्कालिक समय पर छापे के दौरान पाए गए रिकॉर्ड के अनुसार अधिकारियों की सूची आबकारी आयुक्त कार्यालय से मांगी गई है। 

सबसे महत्वपूर्ण बातें है कि, भोपाल जिला तथा इंदौर संभाग में पदस्थ आबकारी अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। भोपाल के एक विवादित अधिकारी का नाम आयकर विभाग की रिपोर्ट सूची में पहले नंबर पर है। इस अधिकारी ने करोड़ों रुपए शिवहरे ग्रुप से लिया, ऐसा अप्रोजल रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है। 

आबकारी विभाग के दो डिप्टी कमिश्नर तथा रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर का नाम भी इस अप्रेजल रिपोर्ट में है। 

आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय को संपूर्ण सूची उपलब्ध करा दी गई है। लोकायुक्त कार्यालय ने सूची की एक प्रतिलिपि पुनः आयकर विभाग को भेजी गई है।

अब लोकायुक्त कार्यालय को इस आधार पर निर्णय लेना है कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत, कार्यवाही करता है या विभाग से कार्यवाही के लिए कहता है। 

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के एडवोकेट सचिन कुमार वर्मा ने, आयकर की अप्रोजल रिपोर्ट, और आबकारी आयुक्त से प्राप्त सूची के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शपथ पत्र पर की गई शिकायत में पीएमएलए एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने हेतु लिखा है। आयकर विभाग एवं लोकायुक्त की इस कार्यवाही से भोपाल तथा इंदौर संभाग के अधिकारियों में भारी भय बना हुआ है।

[07/08, 15:43] +91 98260 34587: *रिलायंस ने भरा 1 लाख 86 हजार करोड़ से अधिक का टैक्स* 

• 20 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटालाइजेशन पाने वाली पहली कंपनी बनी 

• 10 लाख करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 

• कंपनी ने किया 3 लाख करोड़ के करीब का निर्यात

• सीएसआर में खर्च किए 1592 करोड़

*नई दिल्ली, 7 अगस्त, 2024:* जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 1,86,440 करोड़ का टैक्स  सरकार के खजाने में टैक्स के तौर पर जमा कराया है। यह पिछले साल के मुकाबले 9 हजार करोड़ रूपय से अधिक है। कंपनी की सालाना वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।  

देश की अर्थव्यवस्था में रिलायंस का योगदान काफी अहम रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 20 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार करने वाली रिलायंस भारत की पहली कंपनी बन गई है। कोई दूसरी कंपनी यह आंकड़ा अब तक नहीं छू पाई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 27 फीसदी का उछाल है। बाजार पूंजीकरण  मार्केट कैपिटालाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस दुनिया की 48 वीं कंपनी है। वहीं कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी रिलायंस ने 10 लाख करोड़ के मुकाम को पार कर लिया है।   

निर्यात में भी रिलायंस देश की रीढ़ मजबूत कर रहा है। पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस ने करीब 3 लाख करोड़ रूपये का निर्यात किया। निर्यात ही नहीं देश में पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण में भी रिलायंस निजी क्षेत्र के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1 लाख 35 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया।     

*रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा,* पिछले दशक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत का महत्व कई गुना बढ़ गया है। अस्थिरता और अनिश्चितता की इस दुनिया में, भारत स्थिरता और समृद्धि के प्रतीक के रूप में चमक रहा है। सभी क्षेत्रों में मजबूत विकास 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। भारत और भारतीयता की यही भावना रिलायंस को निरंतर इनोवेशन करने और हर उद्यम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। रिलायंस परिवार के लिए भारत के विकास की कहानी का हिस्सा बनना और इसकी शानदार वृद्धि में योगदान देना गर्व की बात है।

समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कंपनी ने सोशल रिस्पांसिबिलिटी की मद में कुल 1,592 करोड़ रूपये खर्च किए। इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह 300 करोड़ अधिक हैं। मुनाफा कमाने में भी कंपनी अव्वल रही। वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स के बाद लाभ 79 हजार करोड़ से अधिक रहा। यह पिछले वित्त वर्ष से 7.3 प्रतिशत अधिक रहा पिछले बार यह 73 हजार 670 करोड़ था।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें