चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मान कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। इतना ही नहीं उनका दावा है कि मान उनका डिप्टी बनने के लिए भी तैयार थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी नेती की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस नेता सिद्धू ने इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मान के कांग्रेस में शामिल होने की बात पर चर्चा जारी है। इसमें सिद्धू को कहते हुए सुना जा सकता है, मान आए, पाजी मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं, मुझे कांग्रेस में शामिल करा लो। अगर आप आम आदमी पार्टी में आते हैं, तब भी आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस नेता ने कहा, मैंने उसको कहा कि सिद्धू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वचनबद्ध है। यह मुमकिन नहीं है। अगर आप आना चाहते हैं छोटे भाई, तब वेलकम है।
दिल्ली जाकर भाई से बात करो। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पंजाब की आप सरकार के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा, वे विमान और महंगी गाड़ियों में चलते हैं, लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है। अटकलें हैं कि सिद्धू की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने अब तक इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है।