अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा सारे चुनाव

Share

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आए एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और घटक दलों के नेताओं की हुई बैठक में एकजुटता पर जोर दिया गया। JDU और TDP सहित सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर मोर्चे पर समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम केंद्र के हर फैसले के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। पीएम मोदी ने भी कहा कि NDA की एकजुटता से देश और जनहित में आने वाले समय में बड़े और कड़े फैसले होंगे। पीएम ने कहा कि हम सभी विकसित भारत के लिए काम करेंगे और इस लक्ष्य को मिलकर हासिल करेंगे।

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद एक होटल में हुई बैठक में NDA ने बिहार और बंगाल जैसे चुनाव मजबूती से लड़ने पर मंथन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने आने वाले दो साल में सभी चुनाव एकजुटता और मजबूती से लड़ने का निर्णय लिया।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राजस्थान से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा शामिल थे। इसके साथ ही NDA सहयोगियों में TDP मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, JDU से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा, जनसेना मुखिया और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण, अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मौजूद रही।

कब और कहां होंगे अगले चुनाव

साल 2025 के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। साल 2026 में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद साल 2027 में गोवा, मणिपुर, पंजाब,  उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें