अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

नए साल पर छाया उल्लास:ऑकलैंड से सिडनी तक जश्न

Share

रात 12 बजते ही भारत समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई। नए सपने और नई उम्मीदें लेकर साल 2025 सबसे पहले किरिबाती गणराज्य के क्रिसमस आइलैंड पहुंचा। प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप में भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम साढ़े 3 बजे ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। इसी क्रम में समोआ और टोंगा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी नव वर्ष ने भारत से पहले दस्तक दी। अलग-अलग टाइम जोन के कारण 41 देश ऐसे हैं, जो भारत से पहले नव वर्ष का स्वागत करते हैं।

 नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ और अब यह जापान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और रूस के कुछ इलाकों में भी शुरू हो चुका है. सभी स्थानों पर लोग आतिशबाजी के साथ नए साल का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं.

ऑकलैंड में नए साल के स्वागत में वहां के लोग जश्न मना रहे हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड में सबसे पहले न्यू ईयर आरंभ हो चुका है. ऑकलैंड के निवासियों ने न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची संरचना स्काई टॉवर पर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया.

शहर के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया में, सिडनी हार्बर ब्रिज एक प्रसिद्ध मध्यरात्रि आतिशबाजी प्रदर्शन और लाइट शो का केंद्र बिंदु बन जाएगा, जिसे हर साल दुनिया भर में 40 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं.

राज्य सरकार के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे सिडनी में पहले से कहीं अधिक पुलिस तैनात की गई है, क्योंकि 10 लाख से अधिक लोग – जो शहर की आबादी के पांच में से एक के बराबर हैं – बेहतर नजारों के लिए बंदरगाह तट पर एकत्र होते हैं.

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में, अधिकारियों और पार्टी आयोजकों का कहना है कि वे मौज-मस्ती करने वालों की भीड़ का स्वागत करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं. शुक्रवार को एक सुरक्षा ब्रीफिंग में, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि नए साल की पूर्वसंध्या के सालाना जश्न के लिए “कोई विशेष खतरा नहीं” है. इस जश्न के दौरान मिडटाउन मैनहट्टन के केंद्र में हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.

भारत समेत दुनियाभर में स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है।

नववर्ष 2025: अमृतसर में उमड़ा आस्था का सैलाब

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब – फोटो : अमर उजाला / एजेंसी

स्वर्ण मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: नव वर्ष के स्वागत में दुनियाभर में उत्साह और उमंग देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के िसडनी हॉर्बर से लेकर थाईलैंड की राजधानी बैंकाक तक में जमकर आतिशबाजी हुई। वहीं, भारत में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया। देशभर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। तस्वीर स्वर्ण मंदिर की। 

06:06 AM, 01-JAN-2025

बैंकॉक में भी आकर्षक आतिशबाजी देखी गई

बैंकॉक में नववर्ष 2025 के मौके पर आतिशबाजी – फोटो : अमर उजाला / एजेंसी

नववर्ष 2025 के स्वागत में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी आकर्षक आतिशबाजी देखी गई। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में नए साल के स्वागत में लोगों ने देश के सबसे ऊंचे स्काई टॉवर से रंग-बिरंगी आतिशबाजी व अन्य स्थान पर आयोजित लाइट शो का लुत्फ उठाया। भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर को शाम साढ़े 6 बजे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में भी नए साल पर भव्य आतिशबाजी हुई। वहीं जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया रात के 8 बजे से अपना जश्न शुरू हुआ। धरती पर नए साल का स्वागत करने के लिए आखिरी जगह हवाई के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर और हाउलैंड के निर्जन द्वीप होते हैं। यहां भारतीय समयानुसार 1 जनवरी की शाम साढ़े 5 बजे नए साल की शुरुआत होती है।

उज्जैन: महाकाल के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे श्रद्धालु

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी पहली जनवरी को विशेष पूजा की गई। एक जनवरी को भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

नववर्ष पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु 

ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी जश्न-ए-नववर्ष 2025

नए साल पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जश्न मनाते लोग

नए साल पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जमकर हुई आतिशबाजी

नए साल पर पश्चिम बंगाल में आतिशबाजी

नए साल पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भी जमकर आतिशबाजी हुई।

हैदराबाद में भी आतिशबाजी

नववर्ष 2025 के मौके पर हैदराबाद के हुसैन सागर लेक के पास आतिशबाजी – फोटो : एएनआई

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हुसैन सागर झील के किनारों पर आतिशबाजी की गई। नववर्ष 2025 के मौके पर यहां भी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।

गोवा के पणजी में नए साल का जश्न मनाते लोग

गोवा में नववर्ष के मौके पर लोगों ने जमकर डांस किया। इसके बाद एक जनवरी की तारीख आते ही हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के बीच केक काटा गया। इसी के साथ लोग जश्न-ए-नववर्ष में सराबोर हो गए।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें