नए साल के स्वागत में इंदौरी इस तरह डूबे कि हर चौराहे, गली-मोहल्ले में कार्यक्रम नजर आए। रविवार होने की वजह से लोगों ने नए साल का जमकर स्वागत किया। इस बार इंदौर के लोगों ने नए साल के स्वागत में भगवा रैलियां भी निकाली। कई कालोनी, मोहल्लों में लोगों ने रामरथ सजाए और भगवा रैलियों से नए साल का स्वागत किया। इन रैलियों में जहां महिलाएं, बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं हर उम्र के लोगों ने इसमें अलग अलग जिम्मेदारी निभाई।
न कोई संगठन न कोई सूचना, खुद जुट गए
बंगाली चौराहे पर रहने वाले अर्जुन यादव ने बताया कि हमने आसपास की कई कालोनी के लोगों के साथ मिलकर रामरथ और भगवा रैली निकालने का आयोजन रखा। नए साल को मनाने का इससे बेहतर तरीका कोई और हो ही नहीं सकता था। हम लोगों ने खुद हर तैयारी की और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। ठीक इसी तरह स्कीम नंबर 136 में बद्री प्रसाद नागदा ने बताया कि रहवासी संघ ने मिलकर रामरथ के साथ नववर्ष मनाया और आरती कर प्रसाद वितरण किया।
होटल और फूड जोन में भी खासी भीड़
31 दिसंबर की शाम से शहर में हर जगह उत्साह का माहौल बन गया। सराफा, 56 दुकान समेत प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ नजर आई तो मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें रही। फैमिली, फ्रेंड्स के साथ लोगों ने शहर के अलग-अलग होटल्स, डिस्को, फूड जोन में भी नए साल का जश्न मनाया।
मुस्तैद रही पुलिस
नए साल में होने वाले आयोजनों के बीच पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाई। हर चौराहे प्रमुख स्थान पर पुलिसकर्मी ड्यूटी देते नजर आए। असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष नाकाबंदी की गई है। इसके अलावा थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पार्टियों को भी गश्त पर लगाया गया है।