ववर्ष के पहले दिन मंदिरों में लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह होते ही मंदिर, शिवालय शंख ध्वनि और घंटे-घड़ियाल की आवाजों से गूंजने लगे। लंबी-लंबी कतारों में लगकर लोगों ने प्रभु के दर्शन किए। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान, पितृ पर्वत, बिजासन और हर मंदिर में रात तक भक्तों की कतार लगी रही। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सुबह 4 बजे से दर्शन शुरू हुए और दिनभर में लगभग तीन लाख भक्तों ने दर्शन किए। बिजासन माता मंदिर में एक लाख और पितृ पर्वत में 50 हजार से अधिक भक्त पहुंचे। शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास यातायात व्यवस्था करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
आस्था वृद्धाश्रम परिसर
सेवा कार्यों के साथ शुरू हुआ नया साल
मंदिरों के साथ वृद्धाश्रम, अनाथआश्रम, गौशालाओं में भी लाखों लोग पहुंचे और सेवा कार्यों के माध्यम से नए साल की शुरुआत की। आस्था वृद्धाश्रम परिसर पुनर्वास केंद्र में भेल पार्टी आयोजित की गई। बुजुर्गों के साथ नया साल मनाया गया और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की गई।
सुबह 4 बजे खुल गया खजराना गणेश मंदिर
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि अलसुबह अभिषेक अनुष्ठान के बाद श्री गणेश और परिवार को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। बाजे-गाजे, घंटे घड़ियाल के साथ सुबह आरती की गई। श्रीगणेश का पाठ सामूहिक रूप से किया गया। दर्शनों के लिए सुबह ब्रहम मुहूर्त में 4 बजे ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। दर्शन आसानी से हो सकें इसके लिए घुमावदार रैलिंग का रास्ता बनाया गया है। खजराना गणेश मंदिर में हर दिन भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है, लेकिन नए साल के मौके पर भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया है, साथ ही मंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के मुख्य हॉल में अलग-अलग लाइनें तैयार की गई, ताकि दर्शन कर श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर से बाहर हो सकें। व्यवस्था को इस प्रकार बनाया गया कि एक जगह भीड़ इकट्ठी न हो।
शहर के इन मंदिरों में रही खासी भीड़
रणजीत हनुमान मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर, राम जानकी मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, प्राचीन बिजासन माता मंदिर, बड़ा गणपति, गोपाल मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग, जूनी इंदौर शनिदेव मंदिर, खजराना कालिका देवी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, विद्याधाम मंदिर, गीता भवन सहित सभी देवस्थानों में अलसुबह से दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी गईं थी। मंदिरों में सुबह से अनुष्ठान आयोजित किए गए।
रात में हुई आतिशबाजी, भरे रहे होटल
कल रात राजबाड़ा, 56 दुकान, विजय नगर के बाजारों में भारी भीड़ रही। शहरवासियों ने यहां आतिशबाजी की और ढोलक की थाप पर नृत्य किया। इंदौर में कई होटलों, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कल रात न्यू ईयर का जश्न मनाया। डीजे और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। इन आयोजन में परिवार के साथ बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी थे।
रातभर चलती रही चेकिंग
शहर के प्रमुख चौराहों पर रातभर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने राजबाड़ा, रीगल, पलासिया, विजय नगर के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग भी की। टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों को रोककर चेक किया गया। दोपहिया वाहन पर बैठी तीन सवारियों को उतारा। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई। कई लोगों को समझाइश भी दी। अधिकारियों से लेकर पुलिस जवान तक सड़कों पर तैनात दिखे।
Add comment