जब जीवन पर ही संकट हो
जब रोटी तक पर आफत हो
तो भाई , सड़क पर आने की
अगली तैयारी करनी है…
जब सत्ता लूट के कारोबार में
डूबी हो आकंठ यहाँ
तो सत्ता से टकराने की
अगली तैयारी करनी है …
जिनके शासन में
बहू-बेटियाँ-बच्चे नहीं सुरक्षित हों
उस शासन को लटकाने की
अगली तैयारी करनी है…
जब चुनी हुई सरकारें ही
चुन-चुन कर सबक सिखाती हों
तो, उनको सबक सिखाने की
अगली तैयारी करनी है …
जब प्रश्न पूछने वालों पर ही
देशद्रोह लद जाता हो
तो विद्रोही बन जाने की
असली तैयारी करनी है…
गर बहरे नहीं सुनें तेरी
घोंटी जाती आवाज़ें तो
फिर ईंट से ईंट बजाने की
अगली तैयारी करनी है…
जिस सिस्टम में हक़ की बातों
पर लाठी-गोली चलती हो
तो उसमें आग लगाने की
अगली तैयारी करनी है …