खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए विजय शाह को पांचवीं बार प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला है। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आने के बाद खंडवा जिले का सरकार में दबदबा बढ़ गया है। खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए विजय शाह को पांचवीं बार प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला है। यहां के आदिवासी नेतृत्व को कड़ी परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश स्तर पर जिले का नेतृत्व करने का मौका मिला है।
खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री विजय शाह लगातार आठवीं बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस जीत के मायने इसलिए भी और अधिक बढ़ जाते हैं, क्योंकि इस बार वे 60000 से अधिक वोटों से जीतने के बाद मोहन यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।
आठ बार जीतने का रिकॉर्ड
हरसूद विधानसभा सीट से लगातार आठ बार जीतने के साथ ही प्रदेश ही नहीं देश में किसी भी आदिवासी विधायक का लगातार आठ बार जीतने का रिकॉर्ड विधायक विजय शाह के नाम हुआ है। इसी के चलते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में विजय शाह को वजूददार विभाग मिल सकता है। विजय शाह को राजनीति के क्षेत्र में भी लंबा अनुभव है, इसी के चलते माना जा रहा है कि उनके कैबिनेट मंत्री बनने से खंडवा जिले का वजूद एक बार फिर से प्रदेश में बढ़ जाएगा, जोकि निमाड़ क्षेत्र के खंडवा जिले की राजनीति के भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी भी है।
बड़े शहरों से भी आगे है हरसूद
बता दें कि विजय शाह के कारण ही हरसूद जैसा पिछड़ा क्षेत्र कई मामलों में बड़े शहरों से भी आगे है। यहां के खालवा आदिवासी ब्लॉक जैसे सुदूर आदिवासी अंचल के क्षेत्र में हर गांव तक बिजली पहुंचाने, सड़कें, शुद्ध पेयजल और अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करने का श्रेय भी पूर्व मंत्री और यहां के विधायक विजय शाह को ही जाता है। यही वजह है कि यहां के लोग लगातार आठ बार एक ही विधायक को चुनते आए हैं। विजय शाह ने भी क्षेत्र के लोगों को कभी धोखा नहीं दिया। हरसूद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें पूरे विश्वास के साथ भारी बहुमत से चुनाव जिताया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में बड़ा विभाग मिलने की संभावना है।