अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

नोएल टाटा अपने सौतेले भाई रतन टाटा की जगह लेंगे

Share

नोएल टाटा शुक्रवार को टाटा समूह के फिलन्थ्रापिक संगठन टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुने गये है. वे अपने सौतेले भाई रतन टाटा की जगह लेंगे जिनका इस सप्ताह 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. नोएल नवल टाटा पहले से ही सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में एक ट्रस्टी के रूप में कार्यरत हैं. वे टाटा ट्रेंट के चेयरमैन और टाटा स्टील के उप चेयरमैन भी हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नोएल टाटा शुक्रवार को टाटा समूह के फिलन्थ्रापिक संगठन टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुने गये है. वे अपने सौतेले भाई रतन टाटा की जगह लेंगे जिनका इस सप्ताह 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
नोएल टाटा की नियुक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि टाटा ट्रस्ट, टाटा संस के 66% हिस्से का मालिक है, जो टाटा ब्रांड के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों का होल्डिंग कंपनी है. रतन टाटा भारत के सबसे सम्मानित कॉर्पोरेट लीडर में से एक थे. उन्होने टाटा ग्रुप को एक वैश्विक समूह में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

टाटा ट्रस्ट की स्थापना नोएल और रतन के परदादा जमशेदजी टाटा ने 1892 में की थी. तब से टाटा ट्रस्ट शिक्षा स्वास्थ्य सेवा और आवास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विस्तारित हो गया है.

नोएल नवल टाटा पहले से ही सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में एक ट्रस्टी के रूप में कार्यरत हैं. वे टाटा ट्रेंट के चेयरमैन और टाटा स्टील के उप चेयरमैन भी हैं.

नोएल 40 से अधिक वर्षों से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं. वह वर्तमान में टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में कार्यरत हैं, जिसमें टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हैं. उन्होंने 11 से अधिक वर्षों तक ट्रेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया जहाँ उन्होंने ट्रेंट के विभिन्न प्रारूपों के विकास की देखरेख की और पिछले एक दशक में इसकी खुदरा श्रृंखला ट्रेंट को 2.8 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बनाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है.

वह अगस्त 2010 से नवंबर 2021 तक प्रबंध निदेशक के रूप में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड से जुड़े रहे, जहाँ उन्होंने कंपनी को $500 मिलियन के टर्नओवर से $3 बिलियन से अधिक तक बढ़ाया.

साइरस मिस्त्री के चचेरे भाई मेहली भी प्रमुख भूमिका के लिए दावेदार

रतन टाटा के करीबी विश्वासपात्र मेहली मिस्त्री भी टाटा ट्रस्ट्स का नेतृत्व करने के लिए शीर्ष दावेदार होने की संभावना है. मेहली मिस्त्री 2000 से टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन के करीबी हैं और उन्हें ट्रस्ट्स में बहुत सक्रिय रूप से शामिल देखा जाता है.

दिवंगत साइरस मिस्त्री के चचेरे भाई मेहली को अक्टूबर 2016 में साइरस को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुए विवाद में रतन टाटा का कट्टर समर्थक माना जाता है ट्रस्ट के अंतर्गत दो प्राथमिक संस्थाएं सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट हैं जिनकी संयुक्त रूप से टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस में लगभग 52% हिस्सेदारी है.

मिस्त्री एक व्यवसायी हैं और एम पलोनजी समूह की कंपनियों में निदेशक हैं, जिसमें पेंटिंग, ड्रेजिंग, लॉजिस्टिक्स समाधान, शिपिंग, वित्त, ऑटो डीलरशिप और जीवन बीमा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

किसी को नियुक्त करने के लिए पारसी समुदाय में आम सहमति थी. वर्तमान में टाटा ट्रस्ट्स के दो प्रमुख टीवीएस के वेणु श्रीनिवासन और पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह जो कि 2018 से उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. रतन टाटा दो पद धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति थे जिन्होने टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष और टाटा संस के मानद अध्यक्ष के रूप मे कार्यभार सम्हाला.

यह 2022 में “एक व्यक्ति दो पद” सिद्धांत बदल गया. टाटा संस बोर्ड ने सर्वसम्मति से अपने एसोसिएशन के लेखों (एओए) में संशोधन किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक ही व्यक्ति दोनों पदों पर नहीं रह सकता.

रतन टाटा ने कहा था उपनाम ‘टाटा’ जरूरी नही

साइरस मिस्त्री के साथ कानूनी विवाद के दौरान, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक सबमिशन में, रतन टाटा ने पर कहा था “मैं इन ट्रस्टों का वर्तमान अध्यक्ष हूँ, भविष्य में यह कोई और भी हो सकता है, जरूरी नहीं कि उसका उपनाम ‘टाटा’ हो. एक व्यक्ति का जीवन सीमित है, जबकि ये संगठन चलते रहेंगे.”

अगली पीढ़ी भी है तैयार

नोएल ने ससेक्स विश्वविद्यालय (यूके) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और INSEAD से अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी कार्यक्रम (IEP) पूरा किया. नोएल टाटा के बेटे Neville Tata 2016 में ट्रेंट में शामिल हुए और हाल ही में स्टार बाज़ार के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला जो टाटा की अगली पीढ़ी के उदय का संकेत है. नोएल टाटा की बेटियां भी टाटा समूह की कंपनियों में शामिल हैं. 39 वर्षीय Leah Tata को हाल ही में इंडियन होटल्स में गेटवे ब्रांड का प्रभार दिया गया, जहां उन्होंने कुछ वर्षों तक काम किया है. 36 वर्षीय माया टाटा जिनकी रुचि नए युग के विश्लेषण और तकनीक में है, टाटा डिजिटल में काम करती हैं. लिआह, माया और Neville को पांच ट्रस्टों के ट्रस्टी के रूप में भी लाया गया है

नोएल टाटा के पास रतन टाटा से भी ज्यादा संपत्ति, यूरोप के सबसे अमीर खानदान में की शादी

 रतन टाटाके निधन के बाद टाटा के वारिस की तलाश अब खत्म हो गई है. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएट टाटा को टाटा ट्र्स्ट का नया चेयरमैन चुना गया है. 67 साल के नोएल टाटा अब टाटा के दोनों प्रमुख संस्था सर रतनजी टाटा और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के मालिक होंगे. हालांकि पहले वह इन ट्रस्टों के ट्रस्टी के रूप में शामिल थे. लेकिन 11 अक्तूबर को बोर्ड ने नोएल टाटा को टाटा ट्र्स्ट का चेयरमैन चुना. नोएल टाटा भी देश के बड़े उद्योगपति में से एक हैं और बात करें उनकी नेट वर्थ की तो रतन टाटा से भी ज्यादा की संपत्ति बतायी जाती है.

रतन टाटा के निधन के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल था कि रतन टाटा ने जो अपने पीछे करीब 3800 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं उनका वारिस कौन होगा. लेकिन अब रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को वारिस और टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुन लिया गया है. तो चलिए बताते हैं और आपको नोएल टाटा की असल संपत्ति और उनके बारे में रोचक बातें.

नोएल टाटा नहीं है रतन टाटा के अपने भाई

रतन टाटा और नोएल टाटा के पिता नवल टाटा थे लेकिन उनकी मां अलग-अलग थी. नवल टाटा की पहली पत्नी सूनी टाटा के बेटे रतन टाटा थे. जबकि नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोना डुनोयर के बेटे नोएल टाटा हैं. यानी रतन और नोएल दोनों सौतेले भाई हैं.

नोएल टाटा ने की है यूके और फ्रांस से पढ़ाई

नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नोएल ने यूके के ससेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वहीं नोएल ने फ्रांस में दुनिया की सबसे टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक INSEAD से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया है. उनकी इस शिक्षा से टाटा ग्रुप में प्रमुख नेतृत्व भूमिकाओं में काफी मदद मिली है.

नोएल टाटा की संपत्ति 1.5 अरब डॉलर

नोएल टाटा की नेटवर्थ रतन टाटा से भी ज्यादा मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएल 1.5 अरब डॉलर के मालिक हैं यानी करीब 12,455 करोड़ रुपये आंकी गई है. नोएल ने टाटा समूह में कई अहम चीजों को संभाला है. 1999 में नोएल टाटा ने लिटिलवुड्स इंटरनेशनल का अधिग्रहण किया, जिसे बाद में वेस्टसाइड के रूप में दोबारा ब्रांड किया गया. 2010 में, नोएल को टाटा इंटरनेशनल का प्रबंध निदेशक बनाया गया. 2003 में, वे टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास के बोर्ड में शामिल हुए. 2018 में उन्हें सररतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में नियुक्त किया गया.

नोएल ने की यूरोप की सबसे अमीर परिवार में शादी

नोएल टाटा ने टाटा ग्रुप के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक पालोनजी मिस्री की बेटी आलू मिस्त्री से शादी की थी. उन्हें यूरोप के सबसे अमीर खानदानों में जाता है. नोएल टाटा के पास आयरिश नागरिकता भी हैं. नोएल और आलू की शादी ने टाटा और मिस्त्री खानदान दोनों के संबंधों को मजबूत करने का काम किया. बता दें नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं लीहा, माया और नेविल जो टाटा के कई ट्रस्ट को संभाल रहे हैं. 

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें