इंदौर। इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के दो स्थानों भंवरकुआं और खजराना में फ्लायओवर बनाए जाएंगे। इसके पहले दोनों स्थानों से नर्मदा की मेन फीडर लाइन और सप्लाय लाइनें हटाने के काम शुरू किए जाएंगे। पिछले दिनों इसके लिए टेंडर जारी किए थे, जिसमें से पहला टेंडर भंवरकुआं का फायनल हो गया है और राधास्वामी मेले की समाप्ति के बाद वहां काम शुरू कराए जाने की तैयारी है।
पिछले दिनों प्राधिकरण ने खजराना क्षेत्र में फ्लायओवर बनाने के चलते नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों से चर्चा कर चौराहे की नर्मदा लाइनें और बिजली की लाइनें हटाने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखे थे। इसके बाद निगम अधिकारियों की प्राधिकरण के अफसरों से हुई चर्चा के बाद लाइनें शिफ्ट करने का टेंडर निगम द्वारा जारी किया गया, जिस पर करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि प्राधिकरण निगम को देगा। इसके टेंडर अभी फायनल होना बाकी है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक भंवरकुआं चौराहे पर बनने वाले फ्लायओवर के लिए पूर्व में टेंडर जारी किए गए थे।1 करोड़ 60 लाख रुपये के इस टेंडर के लिए कई फर्मों के टेंडर आए थे, जिनमें से एक को फायनल किया गया है और अब आने वाले दिनों में शेष प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने की तैयारी है। भंवरकुआं चौराहे पर भी नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन के साथ-साथ मेन फीडर लाइन है, जिसका काम राधास्वामी सत्संग मेला समाप्त होने के बाद शुरू किया जाना है। इसके लिए भंवरकुआं चौराहे के आसपास के हिस्से में कई जगह खुदाई होगी। आने वाले दिनों में यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ निगम और प्राधिकरण के अधिकारी वहां दौरा कर यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे, क्योंकि पहले एक लेन में कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि दूसरी लेन पर यातायात संचालित होता रहे।