अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

लालू यादव को निपटाया ओ बी सी नेताओं ने

Share

 । जन्मदिन के अवसर पर विशेष ।

कैलाश रावत

             लालू यादव  को नेता कहने वाले और लालू को समझने वाले लोग नाकाम रहे  लाल प्रसाद यादव जन जन के नेता हैं ना केवल यादवों के बिहार का जनमानस आज भी मानने को तैयार नहीं है कि लालू यादव ने भ्रष्टाचार किया उन्हें जबरन चारा घोटाले में अभियुक्त बनाया गया उसी में डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा अभियुक्त थे उन्हें बरी किया गया लेकिन लालू यादव को जबरन जेल में डाल दिया गया लालू यादव जनता के जनाधार वाले नेता है 

लालू प्रसाद यादव राजनीतिक व्यक्तिहै उनका अपना जनाधार है और  ट्रांसफर करने की ताकत लालू जी की विशेषता रही उन्होंने वर्ग संघर्ष को बढ़ावा नहीं दिया यादव और ब्राह्मणों में झगड़े नहीं करवाए ना ब्राह्मणों का अपमान होने दिया

          संघर्षशील वेवाक राजनेता  विषय हालात अच्छे अच्छो को तोड़ देते हैं समर्पण करने को मजबूर  कर देते हैं बरसों के दुष्प्रचार जेल यात्राएं इंसान का आत्मबल छीन लेता है अनगिनत संयंत्र वर्षों से जेल में बंद लगातार डबल इंजन की सरकार का दुष्प्रचार भी लालू के हौसले नहीं तोड़ पाए उन्हें हाई कोर्ट द्वारा जमानत मिल गई है

       बिहार जैसे पिछड़े सामंती मूल्यों वाले राज्य में पहली बार लालू यादव ने सामंतवादी यों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया लालू प्रसाद यादव के अनुसार सामंतवादी ताकते यादवों के कंधे पर बंदूक रखकर ही शासन कर पाते हैं सामंत हमेशा यादवों का उपयोग करते हैं बिहार में पहली बार चरवाहा स्कूल शुरू की पशु पालन करने वालों बच्चों को शिक्षा मिले गरीब बच्चों को दमकल पाइप से नहलाने हाशिए पर रहे समुदायों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने की पहल लालू प्रसाद यादव ने की

           लालू यादव की पहल से लोगों ने सामंतों की गुलामी का जुआ उतार फेंका डर खत्म हो गया आजादी से सीना तान कर खड़े होने लगे और चुनाव लड़ कर विजय होकर विधानसभा और लोकसभा में पहुंचे समाज के वंचित रही हुई जातियों में एहसास आया कि उनके बीच का उनसे हमदर्दी रखने वाला कोई व्यक्ति लालू प्रसाद यादव के रूप में है

लालू प्रसाद यादव ने जनता को ऐसा क्या कर दिया बार-बार जेल में रहने के बाद लालू यादव तेजस्वी यादव की पार्टी को वोट देते हैं बिहार में नंबर वन की पार्टी है इसे यादव जाति के प्रिज्म से देखने की कोशिश की जा सकती है पर यह सच नहीं है सिर्फ एक जाति के वोट से बिहार के आदेश के कहीं भी कोई भी एक भी विधानसभा सीट नहीं जीती जा सकती है जन जन के नेता है केवल यादवों के नहीं

   जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में नीतीश कुमार की राजनीति खतरे में पड़ी मांझी जी को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन कर दिया नीतीश जी नेलालू जी से समर्थन मांगा उन्होंने नीतीश जी का समर्थन किया दो बार मुख्यमंत्री बनवाया लालू जी की पार्टी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है 

लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव ने वंचितों को स्वर दिया यह भी कोई कम बात नहीं है लालू की राजनीति से सहमत हो या असहमत  समाज के कमजोर तबके के  साथ खड़े रहकर अन्याय अत्याचार का डटकर विरोध करते हैं उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रहा जा सकता

          1990 की राम मंदिर आंदोलन के क्रम में जब लालकृष्ण आडवाणी देश भर में रख लेकर घूम रहे थे इस रथ को रोकने का साहस केवल बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दिखाया लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया और रथ लेकर अयोध्या जाने का सपना धरा रह गया पार्टी के मचे घमासान के बीच अपने जनाधार और कुशल राजनीत का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने सफलता से कार्य किया उस समय तो पक्ष-विपक्ष दोनों लालू  विरोधी थे

      29 साल पहले 1992 में लालू प्रसाद यादव जी ने कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष कष्ट के दिनों में 2 दिन के विशेष अवकाश का प्रावधान किया था उससे कम्युनिस्ट रुल्ड स्टेट्स भी ऐसा करने में विफल रहे इटली में अब जाकर इस दशा पर बात शुरू हुई भारत सरकार इस दिशा में सोच रही है

लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव के सत्ता में ना होने से वह सामाजिक समूह खुद को अकेला  असहाय और अनाथ महसूस करता है इसीलिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के पक्ष में कुल के मतदान करता है

         चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को षडयंत्र पूर्वक फसाने में कांग्रेश और भारतीय जनता पार्टी  ऊंची जातियों । मनु वादियों । की कोई भूमिका नहीं है 

यदि भूमिका है तो तत्कालीन जनता दल  मैं  पिछड़े और दलित समाज के नेताओं की तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा दो सांसदों के बल पर प्रधानमंत्री बने थे लालू प्रसाद यादव के समर्थकों की संख्या आधा सैकड़ा थी शरद यादव रामविलास पासवान नीतीश कुमार इन सब ने षडयंत्र पूर्वक देवगोडा जी को  समझाया लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैंप्रधानमंत्री पद का लालू प्रसाद यादव को उम्मीदवार बताकर कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रचा कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी सीबीआई प्रमुख जोगिंदर सिंह को इसमें शामिल किया जोगिंदर सिंह ने मुहिम चालू कि लालू जी को जब पता लगा उन्होंने प्रधानमंत्री देवगोडा जी को हटाने का अभियान चला दिया देवगोडा जी हटे इंद्र कुमार गुजराल जी प्रधानमंत्री बने तब तक देवगोडा जी के इशारे पर सीबीआई प्रमुख जोगिंदर सिंह ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने का बयान समाचार पत्र में दे दिया कारवाही नहीं रोकी गई जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना था लालू प्रसाद यादव जी और शरद यादव जी दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे चुनाव अधिकारी  श्री मधु दंडवते और सहायक चुनाव अधिकारी रघुवंश प्रसाद सिंह थे चुनाव में पारदर्शिता ना होने के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया था शरदजी को अध्यक्ष चुना गया 

              ओबीसी के नेताओं का ही प्रयास था कि किसी तरीके से लालू प्रसाद यादव को आगे बढ़ने से रोका जाए लालू जी सबसे लोकप्रिय जनाधार वाले थे इसीलिए षडयंत्र पूर्वक उनको जनता दल का अध्यक्ष नहीं बनने दिया गया जबकि मुसीबत में सभी का फर्ज था लालू जी को अध्यक्ष बनाते लेकिन उन्हें जेल भेजने में किसी ने कसर नहीं छोड़ी 

जबकि ऊंची जाति के नेताओं ने सीबीआई की भूमिका पर संदेह करते हुए संसद के अंदर संसद के बाहर लालू प्रसाद यादव को जबरन घेरने जेल भेजने का विरोध किया था और यह भी कहा था कि सीबीआई किसने यह अधिकार दिया कि बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तार करने के लिए देश की सेना बुलाई जाए

 जनता दल की सरकार थी और ओबीसी नेताओं का बोलबाला था उन्होंने लालू जी को निपटाया 

इसमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है

     पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष से राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने वाले केंद्रीय रेल मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री  रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्षश्री लालू प्रसाद यादव जी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं

कैलाश रावत

ग्राम पोस्ट मढ़िया जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश 472338

7999606143

9826665847

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें