बारिश के पूर्व तैयारियां और बचाव के तरीके बताए
इंदौर। मलेरिया निरोध के लिए शुरू हुए निरोधक माह की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई। जागरूकता रैली के साथ अधिकारी बारिश के सीजन में पानी न भरने देने, दवाइयों का छिडक़ाव करने, साफ-सफाई रखने का संदेश देते हुए नजर आए। स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर अधिकारी सडक़ों पर निकले।
हाथों में तख्तियां थामे मलेरिया के बचने का संदेश देकर अधिकारी मलेरिया रथ के साथ सडक़ों पर निकले। एमटीएच कम्पाउंड से शुरू हुई जागरूकता रैली खातीपुरा होते हुए जेलरोड, चिकमंगलूर, रविदास सेतू, मालवा मिल चौराहे पर संदेश देती नजर आई।