अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बाणगंगा की घटना पर DIG टीआई से बोले- तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है, इंदौर शर्मसार हुआ

Share

इंदौर

इंदौर के बाणगंगा में चूड़ी वाले की पिटाई और थाना घेरने वाली बहुचर्चित घटना से नाराज DIG मनीष कपुरिया ने जमकर टीआई को लताड़ा। देर रात को बैठक में बाणगंगा TI राजेंद्र सोनी पर नाराज होते हुए कहा-तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है। तुमने इंदौर को शर्मसार कर दिया है।

इंदौर शहर में बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ को लेकर डीआईजी मनीष कपुरिया ने मंगलवार देर रात 10:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना प्रभारियों, CSP व ASP की मीटिंग ली। इसमें कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाई।

इंदौर शहर में 22 अगस्त को चूड़ी वाले की पिटाई के बाद जिस तरह से बाणगंगा थाना प्रभारी की लेटलतीफी और सूचना की कमी के कारण यह पूरा विवाद उलझ गया था। चूड़ी वाले की पिटाई के बाद जब 23 अगस्त को सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र घेर लिया गया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ताबड़तोड़ यह सूचना जुटाई की गलती कहां पर हुई थी। इसमें यह निकलकर सामने आया था कि बीट अधिकारी की ड्यूटी चेंज होने के बाद सूचना टीआई तक नहीं पहुंच पाई और न ही TI ने इस मामले में स्टाफ से कोई जानकारी ली। खुद ही बयान जारी कर दिया कि पिटाई का वीडियो बाणगंगा क्षेत्र का नहीं है। इसके बाद पूरे देश में इंदौर का वीडियो वायरल हुआ था और कई दिनों तक प्रदेश सहित इंदौर में नाम खराब हुआ।

चंदननगर थाना प्रभारी से बोले-आइए हम आप को आइना दिखाते है

मंगलवार देर रात DIG क्राइम ग्राफ को लेकर खासे नाराज थे। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश तोमर को मीटिंग में कहा कि आइए हम आपको आईना दिखाते हैं। आपके यहां अपराध नहीं हो रहे हैं या फिर थाने में आंकड़ों को दिखाया नहीं जा रहा है। वहीं शहर में दो हत्याओं के बाद पुलिस कप्तान काफी नराज नजर आए।

सभी थाना प्रभारी ढंग से काम करें नहीं तो हटा देंगे:DIG

संयोगितागंज थाना प्रभारी और सीएसपी को हत्या के बाद रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर भी फटकार लगाई है, क्योंकि रेसीडेंसी एरिया में कई अधिकारियों के बंगले हैं। वहीं घटना पश्चिम एसपी के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस कारण DIG ने संयोगितागंज थाना प्रभारी को भी फटकार लगाते हुए सही समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की हिदायत दी। डीआईजी ने स्पष्ट शब्दों में सभी थाना प्रभारियों को ढंग से काम करने के निर्देश दिए हैं, नहीं तो थाने से हटाने की बात कही है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें