अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

डेढ़ करोड़ की एमडी ड्रग्स मुंबई से लाकर इंदौर और अन्य शहरों में बेचने वाला गिरफ्तार

Share

इंदौर

70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई में रहने वाली एक महिला के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ये एक बड़ा तस्कर है जो लक्जरी गाड़ियों में एमडी ड्रग्स की तस्करी 3 सालों से कर रहा है। अब तक इंदौर व आस-पास करीब 1.5 करोड़ की ड्रग्स खपा चुका है। वहीं, तीन सालों में मुंबई से इंदौर आकर ये करीब 20 किलो से ज्यादा एमडी का व्यापार करना भी कबूला है। जिस महिला के यहां ये ड्राइवरी करता है, इस रैकेट में उसकी भूमिका भी क्राइम ब्रांच जांच रही है। फिलहाल जिस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है वह 60 हजार रुपए महीने की सैलेरी पर था।

एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि 70 करोड़ की एमडी एम ड्रग्स में पूर्व में गिरफ्तार कि रईसउद्दीन खान व पत्रकार सईद को दोबारा से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी, इसी पूछताछ में आरोपियों से इंदौर में एमडी की सप्लाई के लिए मुंबई की एक महिला के ड्राइवर आरोपी शेख गुलाम हैदर की जानकारी मिली थी। आरोपियों से मिली जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उक्त महिला को लेकर पड़ताल की तो पता चला वह काफी रईस घराने से है। लेकिन एमडी ड्रग्स की तस्करी उसका ड्राइवर शेख गुलाम हैदर ही करता है। इसलिए टीम ने सबसे पहले गुलाम हैदर को गिरफ्तार किया है। अभी महिला की भूमिका स्पष्ट नहीं है। पूछताछ के बाद यदि साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस उक्त महिला को भी रैकेट में आरोपी बनाएगी।

20 किलो एमडी ड्रग्स मुंबई में भी सप्लाई की

आरोपी गुलाम हैदर हाल ही में इंदौर में महिला की लक्जरी कार से आया था। प्राथमिक पूछताछ में इसने कबूला कि इसने लॉक डाउन के दौरान इंदौर में पकड़ाए आरोपी रईसउद्दीन, पत्रकार सईद उर्फ शहीद और अश्फाक से एमडी ड्रग्स खरीदकर ले जाना भी कबूला है। ये यहां अपनी महिला मित्र के साथ आकर लक्जरी होटलों में ठहरकर उसके साथ पार्टियां भी कर चुका है। इसने लॉक डाउन में उक्त आरोपियों से 20 किलो एमडी ड्रग्स खरीदकर मुंबई में भी लोगों को सप्लाई की है। इसका मुंबई के अलावा गोवा व कोटा राजस्थान के तस्करों से भी नेटवर्क होना पता चला है। आरोपी के कब्जे से एक कार (GJ 06 PA0023) भी जब्त की है। ये इंदौर में 4 होटलों में ग्राहक बनकर ठहरा है, जहां से इसके ठहरने के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। तस्करी के लिए अलग-अलग शहरों के लोगों व ग्राहकों से ये सिम बदल-बदल कर संपर्क करता था।

9वीं पास है हैदर

एएसपी ने बताया आरोपी शेख गुलाम हैदर 9वीं तक पढ़ा है। लॉक डाउन में आर्थिक तंगी के कारण 1 साल से इस धंधे में सक्रियता से इंदौर के तस्कर रईस, दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, एसी राज उर्फ अश्फाक, अय्युब और वसीम उर्फ बिल्ला के संपर्क में रहकर इसने यहां से काफी मात्रा में एमडी खरीदकर मुंबई में बेची है। ये होटलों में पार्टी करने के दौरान ही अपनी ड्रग्स की डीलिंग करता था। इसे कोर्ट पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया है।

यह है मामला

क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे। अब तक इस रैकेट में 29 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें