मध्य प्रदेश में नीमच जिले से लेकर छोटी सादड़ी (राजस्थान) तक फैली विंध्य पर्वत शृंखला में खोज कर रही नीमच की ओशिन शर्मा और वाराणसी की दीपिका मिश्रा को कराड़िया महाराज-चीताखेड़ा क्षेत्र में पाषाण कालीन पत्थर के औजारों की खोज में सैकड़ों पत्थर मिले हैं।

इनमें से करीब 15 पत्थर शोध के लिए उन्होंने अपने पास संग्रहित किए हैं। ओशिन पिछले एक सप्ताह से पाषाण कालीन औजारों की खोज में जुटी हैं। अब तक हैंड एक्स, क्लीवर सहित उपयोग किए गए फ्लैक और कोर की भी खोज की है। यहां मिले सभी औजार डेढ़ लाख साल पुराने होने का अनुमान है जिसे काफी अहम माना जा रहा है।
योगशाला में होगी जांच
ओशिन के अनुसार वर्षों से क्षेत्र में खोज नहीं की गई है। पत्थरों के औजारों को प्रयोगशाला में जांच कर पता करेंगे कि इन औजारों का प्रयोग पाषाण काल में किसलिए किया जाता था। यह औजार करीब डेढ़ लाख साल पुराने हो सकते हैं।
Add comment