अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एक थे  यासिर अराफात !! 

Share

#इति_हमास_और_उसके_माई_बाप_कथा 

बादल सरोज

🔵 एक थे  यासिर अराफात !! उनके नेतृत्व में बना फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन पीएलओ एक उदारवादी धर्मनिरपेक्ष संगठन था। उनके संगठन में ईसाई सहित अनेक धर्मों के लोग शामिल थे।  पूरी दुनिया में इसकी अपार लोकप्रियता थी । 

🔵 अराफात और पीएलओ भारत के घनिष्ठ मित्र थे ; इत्ते ज्यादा घनिष्ठ कि खुद संकट में होने और पाकिस्तान सहित सभी देशों के समर्थन के तलबगार होने के बावजूद  कश्मीर के सवाल पर हमेशा भारत के साथ खड़े होते थे ।

🔵 1970 के दशक में इज़राइल ने अराफात और  उदारवादी फिलिस्तीन नेताओं के विरोध में  कुछ आतंकी तैयार किये, उन्हें हथियार और पैसे दिए ।  

🔵 इजरायल द्वारा पैदा किये गए इन्ही आतंकियों  ने एक राजनीतिक तंजीम के रूप में हमास की औपचारिक स्थापना 1987 में की । धीरे धीरे  हमास ने फिलिस्तीन के उदारवादी नेतृत्व को  किनारे कर ख़ुद फिलिस्तीनी आंदोलन को अपने हाथ में ले‌ लिया। 

🔵 पिछले डेढ़ दो दशक से यह हमास बेंजामिन नेतान्याहू का जेबी संगठन बना हुआ है । जब जब मदारी खतरे में होता है तब तब जमूरा अपना कारनामा दिखाता है ।

🔵 यह दबी छुपी बात नहीं है । इजरायल की जनता भी इसे जानती हैं ।  इज़राइल  की सेना के पूर्व जनरल यित्जाक सेजेव ने इसे  – हमास को खड़ा करने की करतूत को – इज़राइल की ऐतिहासिक ग़लती बताया है ।

#अब_दो_काम_कीजिये 

🔺 एक – जहां जहां इजरायल लिखा है वहां वहां अमरीका भी जोड़कर पढ़िए, क्योंकि बिना अमरीका और उसके चौओं के इजरायल कुछ भी नहीं है ।

🔺दो – अब याद कीजिये कि यह पढ़कर आपको ऐसा ही  कुछ और  याद आता है कि नहीं ?  

🔺 यदि इन पंक्तियों को पढ़ते पढ़ते  उधर ओसामा बिन लादेन और इधर ओवैसी याद आते हैं तो समझिये आप ठीये पर पहुँच गए हैं ।

🔴 इस समय सबसे जरूरी है ठीये पर पहुंचना, वरना जनम से अंग्रेजो और अमरीकियों के उगालदान रहे दुष्ट ऐसा गोल गोल घुमायेंगे कि कहीं नहीं पहुँच पायेंगे ।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें