लखनऊ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाओं के टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, अनोरा, अमौसी, लखनऊ का अवलोकन करने के लिए पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज वेबसाइट का चार सदस्यीय दल ने हास्पिटल के मीडिया प्रभारी श्री शरद कुमार श्रीवास्तव से भेंट की। इस चार सदस्यीय दल में एडीटर इन चीफ श्री प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्री श्रीराम पाल तथा युवा विश्व पाल प्रमुख रूप से शामिल थे। मीडिया प्रभारी श्री शरद कुमार श्रीवास्तव ने टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मेडिकल कालेज में चल रहे विभिन्न चिकित्सा कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। म्यूजियम में साढ़े तैईस किलो के एक महिला के पेट से सफल आपरेशन करके निकाले गये ट्यूमर को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गये। इस म्यूजियम में रखे मानव शरीर के विभिन्न अंगों को सभी ने नजदीक से देखकर अपने ज्ञान में वृद्धि की। चार सदस्यीय दल ने टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के संचालकों श्रीमती कल्पना मिश्रा, चैयरपर्सन, पत्नी मा. श्री सतीश चन्द्र मिश्रा, सांसद एवं महासचिव, बहुजन समाज पार्टी, डा. शुभश्री मिश्रा एवं श्री कपिल मिश्रा, वरिष्ठ एडवोकेट एवं वाइस-चेयरमैन के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया। श्री प्रदीपजी पाल ने मीडिया प्रभारी श्री शरद कुमार श्रीवास्तव को पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज वेबसाइट द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से की जा रही सेवाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रति सादर भेंट की।
You may also like
शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
Share 2161 करोड़ का है शराब घोटाला। ईडी ने तीसरी बार बेटे के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था।कवासी लखमा को 50 लाख रुपये हर महीने कमीशन के रूप में मिलते थे बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और...
5 min read
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे सुरेश ने भ्रष्टाचार से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य
Share बीजापुर के टीवी पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता ठेकेदार सुरेश चंद्रकार का सफर फिल्मी कहानी जैसा लगता है। नौंवी पास सुरेश वर्ष 2008 में 1500 रुपये वेतन पर पुलिस में स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ)...
3 min read
एक्ट्रेस मॉडल दीपशिखा नागपाल ने नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी विभूतियां
Share कांगड़ा:- हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन के बैनर तले बॉलीवुड एक्ट्रेस , मॉडल दीपशिखा नागपाल के हाथों हिमाचल प्रदेश की विभूतियां को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट...
2 min read