देशभर में धनतेरस पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल आदि के प्रमुख बाजार गुलजार थे। लोग धनतेरस, दिवाली और भैया दूज की खरीददारी करते दिखे।
शहरों में शनिवार को धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान पर अधिक भीड़ थी। स्थानीय बाजारों में महिलाएं शगुन के लिए नए बर्तन लेते दिखाई दी।
लोगों ने आभूषण, सोने-चांदी के सिक्के व मूर्तियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट आइटम, बर्तन, मोबाइल, बाइक, कार, स्कूटी से लेकर घरेलू साज-सज्जा के सामानों की जमकर खरीदारी की।
अलग-अलग शहरों में कारोबार ने रिकॉर्ड आंकड़ा छुआ। जैसे अगर हरियाणा के फरीदाबाद की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक इस बार कारोबारियों ने धनतेरस के पहले दिन करीब 350 करोड़ के कारोबार होने की बात कही है। शनिवार को व्यापारियों के मुताबिक फरीदाबाद में पिछले वर्ष धनतेरस पर खरीदारी आंकड़ा 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया था।
वहीं, लुधियाना में धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग में बाजार में रौनक दिखी। एक अनुमान के मुताबिक यहां बाजारों में करीब 700 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं, इसी तरह दिल्ली, लखनऊ, मध्यप्रदेश, रांची आदि अलग-अलग शहरों में करोड़ों रुपए के कारोबार हुए।
तिथियों की घट-बढ़ के चलते इस बार दो दिन धनतेरस मनाई जा रही है। पहले दिन गुरुवार को धनतेरस मनाने वालों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। बाजार में ग्राहकी की स्थिति यह रही कि सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं रही। बर्तन बाजार से लेकर सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक आयटम का कारोबार एक ही दिन में करोड़ों का हो गया। बाजार में धन की अपार वर्षा ने व्यापारियों के चेहरे खिला दिए।
गुरुवार को रात्रि 9.29 मिनट से कार्तिक मास की तेरस तिथि शुरू हुई। इस शुभ बेला में नई वस्तुओं की खरीदी की परंपरा ने बाजार में रौनक ला दी। सुबह से खरीदारी के लिए निकले लोगों से बॉम्बे बाजार, बुधवारा बाजार, जलेबी चौक, टाउन हॉल क्षेत्र की सड़कें पटी नजर आईं। धनतेरस के शुभ मूहूर्त में पूजा के लिए कोई अपने घर बाइक लेकर आया और कोई मोबाइल तो किसी ने बर्तनों की खरीदारी की। सोने और चांदी के भाव में तेजी के बावजूद खरीदारी अच्छी हुई। कुल मिलाकर दीपावली पर बाजार में हर छोटे-बड़ा व्यवसाय करने वालों के चेहरे पर चमक नजर आई। शुक्रवार को भी धनतेरस मनाई जाएगी। ऐसे में शुक्रवार को भी व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।