रीवा. बघेली में बनी विंध्य की पहली फिल्म बुधिया विवाद में पड़ गयी है. रीवा के एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म के पोस्टर्स में आग लगा दी. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि फिल्म में क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक फिल्मांकन किया गया है.
विंध्य क्षेत्र की लोक भाषा बघेली में बनी पहली फिल्म बुधिया विवादों में आ गई है. दरअसल इस फिल्म को लेकर क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. रीवा के मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में इन लोगों ने फिल्म को लेकर विरोध जाहिर करते हुए फिल्म के पोस्टर जला दिए हैं. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर क्षत्रिय समाज ने आपत्ति दर्ज कराई है.
क्षत्रिय समाज के लोगों का ये आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है फिल्म बुधिया में क्षत्रियों को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है. इसके चलते इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. दरअसल फिल्म बीते दिनों ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. जहां लोक भाषा को बढ़ावा दिए जाने की मांग लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके इतर क्षत्रिय समाज के लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है इसमें क्षत्रियों को बलात्कारी बताया गया है. इसलिए फिल्म का विरोध शुरू किया गया है.
कलाकार अविनाश तिवारी ने लिखी है पटकथा
विंध्य क्षेत्र की पहली फिल्म बुधिया में लोक कलाकार अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर और पटकथा लेखक भी वही हैं. कलाकार अविनाश तिवारी विंध्य क्षेत्र में दर्शकों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं. इसके बाद अब वह दर्शकों के बीच बुधिया फिल्म लेकर आए हैं. लेकिन इस बार हास्य के बजाए उनकी फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है.