चारधाम यात्रा के लिए 18 फरवरी से किए जा रहे पंजीकरण के आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। पंजीकरण खुलने के बाद से ही रोजाना आंकड़े नई ऊंचाई छू रहे हैं।
20 लाख तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशनउत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है।
- गेस्ट हाउस में 11 करोड़ बुकिंगपंजीकरण की बढ़ती संख्या के साथ-साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा भी 11 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।
- हर रोज इजाफाचारधाम यात्रा के लिए 18 फरवरी से किए जा रहे पंजीकरण के आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। पंजीकरण खुलने के बाद से ही रोजाना आंकड़े नई ऊंचाई छू रहे हैं।
- केदारनाथ के लिए 705892 रजिस्ट्रेशन27 अप्रैल तक चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 20,05, 840 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 7,05,892 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- पिछले साल भी हुई थी भीड़साल 2022 में भी केदारनाथ में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर संभावना है कि इस बार की यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। (रश्मि खत्री)