कोरोना संक्रमण में आई कमी और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में परिवर्तन किया है। इसके चलते अब रतलाम मंडल के इंदौर सहित सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का शुल्क 10 रुपए लगेगा। बुधवार से इसे लागू किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो श्रेणियों में प्लेटफार्म टिकट की दर निर्धारित की गई थी।
पहले लिया जा रहा था 30 रुपए
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया था। जिसके तहत दो श्रेणियों में प्लेटफार्म टिकट लिया जा रहा था। इसमें मंडल के 9 महत्वपूर्ण और भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर 30 रुपए तो शेष स्टेशनों पर 10 रुपए निर्धारित की गई थी, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब रेलवे ने इसमें बदलाव किया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक कोरोना संक्रमण में कमी होने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर सहित सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में परिवर्तन किया है। इसके चलते अब 10 रुपए प्लेटफार्म टिकट निर्धारित किया गया है। यह बदली हुई दर बुधवार से लागू होगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
देखा जाए तो कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं, जिसके चलते इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में यात्री और उन्हें छोड़ने और लेने के लिए लोग पहुंचते है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण कम होने से और यात्रियों को सुविधा देने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया हैं।