अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘अलहान मोदी’ इवेंट में बोले पीएम मोदी-मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। पीएम मोेदी सातवीं बार यूएई के दौरे पर गए हैं। यहां मोदी मोदी के नारे से उनका भव्य स्वागत हुआ। यूएई के अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे अलहान मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ”आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है। आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं।” इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…”

मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं: पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा, ”मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं। ” भारत को तुम पर गर्व है। मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था। यह किसी भारतीय की पहली यात्रा थी।” तीन दशकों के बाद प्रधानमंत्री यूएई गए। कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय हवाई अड्डे पर तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ मेरा स्वागत किया था। वह गर्मजोशी, उनकी आंखों में चमक – मैं यह कभी नहीं भूल सकता… वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था…”

10 साल में 7वीं यात्रा

“पिछले 10 साल में यूएई की यह मेरी 7वीं यात्रा है। भाई शेख मोहम्मद बिन जायद भी आज एयरपोर्ट पर मुझे रिसीव करने आए…इससे उन्हें खुशी होती है।” मुझे खुशी है कि हमें भारत में उनका चार बार स्वागत करने का अवसर मिला। कुछ दिन पहले वह गुजरात आए थे और लाखों लोग उन्हें धन्यवाद देने के लिए सड़कों पर एकत्र हुए थे…”

हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का: मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ”2015 में, जब मैंने आप सभी की ओर से उन्हें (शेख मोहम्मद बिन जायद) अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। इसे…अब इस भव्य (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है। “हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। अतीत में, हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है। दोनों देश एक साथ चले हैं और साथ मिलकर आगे बढ़े हैं। आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। आज यूएई सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं।

भारत-यूएई की साझेदारी मजबूत हो रही

आज भी जो एमओयू हमारे बीच साइन हुए हैं हम इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं। प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में, भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है …”

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें