भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इससे पहले, अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राम मंदिर पर क्या कहा
रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राम मंदिर पर कहा कि गौरव का विषय है कि हमारे राज्य के ढ़ाई हजार से अधिक चावल उत्पादकों के सौजन्य से तीन हजार क्विंटल सुगंधित चावल अयोध्या भेजे गए। यहां से 11 ट्रक रवाना हुए हैं। जिनसे अयोध्या में भोग लगाया जाएगा। हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है।
महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे यात्री
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली से पहली उड़ान उतरी। विमान में यात्रा के दौरान जो यात्री शामिल थे। उन सभी ने विमान के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पीएम मोदी ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बच्चों से मुलाकात की। उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया।
प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर उद्धाव ठाकरे ने क्या कहा
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है लेकिन वहां (अयोध्या) जाने के लिए मुझे किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मेरी बस एक ही विनती है कि राम मंदिर की जो प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसका कोई राजनीतिकरण ना हो। रामलला किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं हैं। वो(अयोध्या) लाखों-करोड़ों रामभक्तों के श्रद्धा का स्थान है, उसके ऊपर आप राजनीति मत कीजिए।
दिल्ली से पहला विमान अयोध्या पहुंचा, किया हनुमान चालीसा का पाठ
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दी। इसी दौरान अयोध्या जाने वाले विमान में यात्री बैठे हुए थे। जिन्होंने विमान के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। दिल्ली से अयोध्या के लिए पहला विमान पहुंच चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की दो लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई।
पीएम मोदी बोले- कभी समय था जब रामलला टेंट में विराजमान थे
अयोध्या में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।
अयोध्या में बोले पीएम- विकास के लिए विरासत को संभालना ही होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।
इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी पर बरसाए फूल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने उनके काफिले पर फूल बरसाए।