नई दिल्ली,। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को कोर्ट के आदेश पर आज दिल्ली पुलिस तिहाड़ से संसद लेकर पहुंची। जहां उन्होंने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें राज्यसभा सांसद की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि संजय सिंह कथित शराब नीति घोटाला में तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने की इजाजत दी थी। उन्हें अमित अरोड़ा के बयान के आधार पर ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। उनका कार्यकाल खत्म होने पर आप ने दोबारा राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनोनीत किया था। जस्टिस एमके नागपाल ने जेल अधीक्षक को सिंह की आवाजाही के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
न्यायाधीश ने कहा था कि संबंधित जेल अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के उद्देश्य से आरोपी को 19 मार्च 2024 को पर्याप्त सुरक्षा के तहत संसद ले जाया जाए और शपथ के बाद उन्हें सुरक्षित वापस जेल लाया जाए। इसके साथ ही जज ने आदेशित किया था कि यात्रा के दौरान सिंह को मोबाइल फोन का उपयोग करने या इस मामले के अन्य आरोपी, संदिग्ध या गवाह के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिंह प्रेस से बात करने या जनसभा को संबोधित करने की भी इजाजत अदालत ने नहीं दी। बहरहाल आज सिंह ने बतौर राज्यसभा सदस्य शपथ ले ली।