मध्य प्रदेश में क्रिसमस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने स्कूली बच्चों को उनके माता-पिता के बिना परमिशन के सांता क्लॉस बनाये जाने का विरोध जताया है. उनका कहना है कि स्कूलों 90% से ज्यादा बच्चे हिंदू होने के बावजूद उन्हें क्रिसमस पर सांता क्लॉस बनाया जा रहा है.
इसको लेकर संगठन के लोगों ने स्कूलों में जाकर संचालकों को समझाइश भी दी है. इससे पहले मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने भी एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि स्कूलों में बच्चों को किसी विशेष पोशाक पहनाने से पहले माता-पिता की इजाजत लेना जरूरी होगा.
इस मामले में बीजेपी का भी यही कहना है कि स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विशेष पोशाक पहनने से पहले बच्चों के माता-पिता से इजाजत जरूर ली जाए, उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे प्रोग्राम से बच्चों में एक विशेष तरह की भावना विकसित की जा रही है. भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा करनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस का कहना है कि आरएसएस बीजेपी मिलकर भारत जैसे शानदार देश को बर्बाद करने में लगी हैं. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रमुख मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी भारत को पाकिस्तान बनाना चाहती है.
Add comment