पटना। बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभाएं की। यहां भारी संख्या में भीड़ जुटी और प्रधानमंत्री को लोगों ने सुना। उनकी गारंटी को भी समझा। यहां तक की राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां तक कहा कि हम इधर उधर होने वाले नहीं हैं। आप बिहार में जमकर विकास कीजिए। हम आपके साथ हमेशा रहेगा। मंच से इस तरह के बयानों ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है।
जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने बिहार की जनता से आव्हान करते हुए कहा कि आपको संभलकर रहने की जरुरत है। एक बार फिर बिहार को ठगने की तैयारी चल रही है। जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इसे लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। पीके ने कहा है कि गठबंधन बनाकर बिहार की जनता को फिर से ठगने का उपाय कर रहे हैं। शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा थी जिसे पीएम के साथ बिहार सीएम ने संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने बयान जारी कर कहा कि जो थोड़ी बहुत राजनीति की समझ है उसके आधार पर एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय किया जा रहा है। 2015 में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को महागठबंधन के पक्ष में वोट दिया था।
2017 में यह आदमी लोगों को ठगकर भाग गया। बिहार के आप लोग इनको वोट कीजिएगा फिर आपको ठग कर भाग जाएंगे यह लिख कर रख लीजिए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद शनिवार को बीजेपी की जनसभा के दौरान एक मंच पर दिखे। इस मौके पर जेडीयू अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी से बड़ा वादा किया। बिहार सीएम ने कहा कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे परमानेंटली आपके साथ ही रहेंगे। प्रशांत किशोर ने अपना पुराना अनुभव साझा किया।
कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक रहा हूं। मुझसे ज्यादा उन्हें कोई नहीं जानता। जब सीए़ए और एनआरसी आया था और लोगों पर तलवार लड़की थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसा लिया? कौन वीर बिहार में बंगाल से लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था, हम गए थे वहां अपना कंधा लगाने और गर्दन फंसाई थी। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि हमने अपनी रणनीति की बदौलत बंगाल में बीजेपी को हराया।
बैलून में अगर हवा हमने भरी तो निकालेंगे भी हम ही। चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बीजेपी बंगाल में जीत गई होती तो अभी लाइन में खड़े होकर आप लोग फॉर्म भर रहे होते। यह लिख कर रख लीजिए कि पूरी ताकत बीजेपी ने बंगाल में लगा दी फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि 30 साल अपने उन लोगों पर भरोसा किया है। मुझ पर 3 साल भरोसा करके देखिए। राज्य के हालात को बदल कर रख देंगे।