अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

साउथ इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा को 30 करोड़ रुपये की भारी फीस

Share

फीस के मामले में भी बॉलीवुड से आगे निकला साउथ सिनेमा!

मुंबई। बॉलीवुड की नायिकाओं को साउथ इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्मों में काम करने के लिए भारी भरकम फीस दी जा रही है। ‘एनिमल’ में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद बॉबी देओल दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं!
बॉबी अब लगातार साउथ की फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सनी जाट’ का निर्माण और निर्देशन भी दक्षिण भारतीय फिल्मकारों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह, साउथ फिल्म निर्माता बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को भी आकर्षक ऑफर्स दे रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित महेश बाबू की फिल्म SSMB29 के लिए प्रियंका चोपड़ा को 30 करोड़ रुपये की भारी फीस दी गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही हैं, और यह एक पैन-वर्ल्ड प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब इसी तरह की खबरें कियारा आडवाणी को लेकर भी आ रही हैं।
कियारा, जो पहले ही बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, अब साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए साइन की गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सही साबित होती है, तो कियारा भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो जाएंगी। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बावजूद, उनकी स्टार पावर बरकरार है। मां बनने की खबर के बाद उन्होंने फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ छोड़ दी थी, लेकिन फिर भी बड़े बजट की फिल्मों में उनकी मांग बनी हुई है।
इसके अलावा, कियारा ‘वॉर 2’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं। ऐसे में 2025 कियारा के लिए करियर का बड़ा साल साबित हो सकता है। वहीं, दीपिका पादुकोण ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ली थी, और अब कियारा भी इसी लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। साउथ इंडस्ट्री का यह ट्रेंड यह दिखाता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन्स अब सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी डिमांड पूरे देश और ग्लोबल सिनेमा में बढ़ रही है। मालूम हो कि दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता अब हिंदी फिल्मों के बड़े सितारों को अपनी फिल्मों में कास्ट कर रहे हैं, जिससे उनकी फिल्मों को उत्तर भारतीय बाजार में भी बड़ी सफलता मिल रही है।

फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा विवाद बढ़ते जा रहा है। एक तरफ जहां विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना, विजय सेतुपति जैसे साउथ सुपरस्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कालाकार हिंदी सिनेमा में कदम रखने के सवाल पर भड़क रहे हैं। हाल ही में महेश बाबू ने अपनी फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि ‘उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता।’ महेश बाबू का इस बयान ने बॉलीवुड बनाम साउथ विवाद में घी का काम किया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है, इससे महेश बाबू का क्या मतलब था? कहीं इसके पीछे की वजह फिल्म के लिए उन्हें ऑफर की जाने वाली फीस तो नहीं?
आपको यह जानकर हैरानी होगी की सुपरस्टार की फीस के मामले में भी साउथ सिनेमा, बॉलीवुड से आगे है। जी हां, केवल फीस की बात की जाए तो टॉप 5 हाईएस्ट पेड एक्टर्स में बॉलीवुड के केवल एक ही अभिनेता का नाम शामिल है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

प्रभास
पैन-इंडिया फिल्म ‘बाहुबली’ के मुख्य कलाकार प्रभास किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली-2’ की सफलता के बाद से ही प्रभास को बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों का ऑफर मिल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए अभिनेता लगभग 150 करोड़ रुपये और फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 125 करोड़ रुपये से अधिक की फीस ले रहे हैं। 

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पिछले 2020 तक एक फिल्म के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे। हालांकि, 2021 में उन्होंने अपने कॉन्ट्रेक्ट को लगभग 135 करोड़ रुपये प्रति फिल्म के हिसाब से अपडेट करने का फैसला किया। जब बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले सेलेब होने की बात आती है, तो फिल्म ‘बेल बॉटम’ अभिनेता का नाम सबसे पहले आता है।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

विजय
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक, थलपति विजय को उनकी आखिरी फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए थे और नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें उनकी हालिया रिलीज (‘बीस्ट’) के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा’ सुपरस्टार, जो प्रति फिल्म 20 से 22 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करने के लिए जाने जाते थे, ने पुष्पा के दो भाग के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये चार्ज किए। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें अब ‘एटली’ के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

राम चरण
टॉलीवुड के मेगास्टार को प्रति फिल्म लगभग 35 करोड़ रुपये चार्ज करने के लिए जाना जाता था। आरआरआर के साथ, उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी और उन्हें लगभग 43 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। हालांकि, वह अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं और गौतम तिन्ननुरी के साथ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाएगा।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

महेश बाबू
टॉलीवुड के राजकुमार, जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, एक फिल्म के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये से अधिक कर ली है।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

आमिर खान
बॉलीवुड के अपने मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने क्राफ्ट के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। आमिर खान प्रति फिल्म 75-80 करोड़ रुपये से अधिक की फीस लेते हैं।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

सलमान खान 
सल्लू भाई, जैसा कि उन्हें कई लोग प्यार से पुकारते हैं, एक सीरियल मनी मेकर हैं। राधे अभिनेता एक फिल्म के लिए लगभग 70-75 करोड़ रुपये की फीस के साथ फिल्म रैवेन्यू का कुछ फीसदी हिस्सा भी लेते हैं।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

शाहरुख खान 
एक समय ऐसा भी था जब किंग खान के कमर्शियल होल्ड को पार कर पाना अकल्पनीय था हालांकि हाल के वर्षों में, शाहरुख खान ने अपनी चाल बदल दी है, और वह अब 50 करोड़ रुपये और फिल्म द्वारा किए गए मुनाफे का 45 फीसदी हिस्सा लेते हैं।

South Cinema VS Bollywood: Fees of Mahesh babu, Thalapathy Vijay, Akshay Kumar, Shahrukh Khan And other actors

अजय देवगन
बॉलीवुड के एक्शन हीरो प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए केवल 30-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अजय देवगन हाल ही में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आए थे।

अभिनेताफीस
प्रभास150 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार135 करोड़ रुपये
विजय120 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन100 करोड़ रुपये
राम चरण100 करोड़ रुपये
महेश बाबू80 करोड़ रुपये
आमिर खान75-80 करोड़ रुपये
सलमान खान70-75 करोड़ रुपये
शाहरुख खान50 करोड़ रुपये और 45 फीसदी का प्रॉफिट
ऋतिक रोशन50-65 करोड़ रुपये

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें