कोरबा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता पब्लिक नोटरी राजेन्द्र कुमार पालीवाल की सुपुत्री व संघ की सदस्या प्रीति पालीवाल का भी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के पद पर चयन हुआ है। वे कोरबा जिला से एकमात्र चयनित अभ्यर्थी हैं। सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी निकली थी। सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी। परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था। लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। प्रीति पालीवाल को सगे-संबंधी, मित्र, पड़ोसी, रिश्तेदार, साथी, एवं अन्य के द्वारा बधाई देने लोगो का तांता लगा हुआ हैं। नगर में हर्ष व्याप्त हैं।
You may also like
*खम्हरिया गांव के किसानों की बेदखली पर रोक लगाने की मांग की माकपा ने*
Share , 15 किलोमीटर पदयात्रा कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों का आरोप : भूमि अधिग्रहण और अवार्ड के प्रावधानों का उल्लंघन कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुनर्वास कार्यों के लिए खम्हरिया गांव के किसानों को...
2 min read
स्टार प्रचारक होने के बाद भी वसुंधरा राजे उपचुनाव से गायब?
Share उपचुनाव में जहां एक तरफ भाजपा प्रचार में लगी है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी की फायरब्रांड नेता व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार से दूर हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो...
3 min read
छत्तीसगढ़ में ऐन मौके पर साक्षात्कार स्थगित,महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल…?
Share सैकड़ों पात्र प्रतिभागियों का छिना अधिकार…महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल…?रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भर्ती प्रक्रिया में अफसरों के गड़बड़झाले के चलते सरकारी नौकरियों पर पश्न...
3 min read