वक्फ संशोधन विधेयक का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समर्थन किया है। वक्फ बिल का समर्थन करने से पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज है। इसी बीच पार्टी के सीनियर नेता मोहम्मद कासिम ने इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद कासिम ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। वहीं गुलाम रसूल बलियावी भी नाराज चल रहे है और वे भी पार्टी छोड़ सकते हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गुरुवार को लोकसभा से पास कर दिया गया है। इस बिल के पक्ष में 288 सदस्यों और विरोध में 232 सदस्यों ने वोटिंग की है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को दो बड़े दल चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जदयू ने भी वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन दिया है। हालांकि, इस बिल को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी नाराज हो गए हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख कर जदयू के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से त्याग पत्र दे दिया है। इसके साथ ही ल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मोहम्मद कासिम ने जेडीयू से अपने इस्तीफे की वजह वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन को बताया है। हालांकि यह शुरुआत है, आने वाले समय में और भी मुस्लिम नेता जेडीयू छोड़ सकते है।
मोहम्मद कासिम ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय अटूट विश्वास था कि नीतीश कुमार विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है। उन्होंने आगे लिखा कि वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जदयू के स्टैंड से भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है।
कई और नेता छोड़ सकते है पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम रसूल बलियावी समेत कई नेता जल्द ही पार्टी छोड़ सकते है। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस बिल की कॉपी आते ही तुरंत मीटिंग बुलाई जाएगी। वहीं जेडीयू के मुस्लिम एमएलसी गुलाम गौस लगातार बिल को वापस लेने की मांग करने रहे हैं।
बिहार में इस साल है विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को भारी पड़ सकता है। इससे पहले वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया था। वहीं अब मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देना जदयू के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
बता दें कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वहीं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया है।
Add comment