राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी एक नई और अटपटी सी मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, उनका ‘ब्लू टिक’ फेसबुक पेज के ‘सर्च ऑप्शन’ को किन्हीं कारणों से फेसबुक ने होल्ड पर रख दिया है, जिससे इस पेज को सर्च करने वाले यूज़र्स को उनसे जुड़ी जानकारियों और गतिविधियों की जगह फेसबुक की ओर से जारी एक संदेश दिखाई दे रहा है।
फिलहाल फेसबुक के ‘सर्च ऑप्शन’ में आ रही इस अटपटी सी समस्या को लेकर प्रदेश भाजपा की आईटी टीम ने फेसबुक से इसे दुरुस्त करने की रिक्वेस्ट भेजी है, जिसके जवाब का इंतज़ार किया जा रहा है।
पहली बार आई ऐसी ‘अटपटी’ मुसीबत
सीपी जोशी के फेसबुक पेज के ‘सर्च ऑप्शन’ में जो दिक्कत सामने आई है, वो वाकई में गज़ब और अनूठी है। दरअसल, फेसबुक पर सीपी जोशी नाम से सर्च करने पर उसके शुरूआती ‘सीपी’ शब्द को फेसबुक ‘चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूशन’ के शॉर्ट फॉर्म ‘सीपी’ मान रहा है, जो फेसबुक की ‘चाइल्ड अब्यूज़’ संबंधी पॉलिसी के दायरे में आता है। ऐसे में ना सिर्फ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फेसबुक पेज को सर्च करने में दिक्कत आ रही है, बल्कि ‘सीपी’ नाम से शुरू हो रहे हर पेज को सर्च करने पर एक संदेश लिखी पोस्ट दिखाई दे रही है।
फेसबुक दे रहा ये मैसेज
‘सीपी’ नाम से पेज सर्च करने पर फेसबुक एक संदेश दिखा रहा है। अंग्रेजी में दर्शाये जा रहे संदेश के हिंदी रूपांतरण के अनुसार, ‘बाल यौन शोषण गैरकानूनी है। हमें लगता है कि आपकी खोज बाल यौन शोषण से जुड़ी हो सकती है। बाल यौन शोषण या बच्चों की यौन छवि देखने से कारावास और अन्य गंभीर व्यक्तिगत परिणाम हो सकते हैं। यह दुरुपयोग बच्चों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है और ऐसी सामग्री को खोजने और देखने से यह नुकसान और बढ़ जाता है। गोपनीय सहायता प्राप्त करने या किसी सामग्री को अनुपयुक्त रूप में रिपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर संपर्क करें।’
फेसबुक को की गई है रिपोर्ट
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फेसबुक पेज के ‘सर्च ऑप्शन’ में अचानक सामने आई इस अटपटी दिक्कत को जानकार पार्टी का आईटी सेल भी हैरान है। आईटी सेल के प्रदेश संयोजक हिरेन्द्र कौशिक ने ‘पत्रिका डिजिटल’ से बातचीत में माना कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फेसबुक पेज को सर्च करने पर दिक्कत आ रही है। इस संबंध में फेसबुक को ‘रिपोर्ट’ करने के साथ ही समस्या दुरुस्त करने को लेकर ‘रिक्वेस्ट’ की गई है। जवाब का इंतज़ार हो रहा है। प्रदेशाध्यक्ष के फेसबुक को छोड़ बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नियमित रूप से सही चल रहे हैं।
8 लाख फ़ॉलोअर्स, ब्लू टिक भी
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सांसद भी हैं। उनके फेसबुक पेज पर 8 लाख 67 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं, साथ ही ये पेज वेरिफाइड के साथ ‘ब्लू टिक’ का निशान लिए हुए भी है। आईटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर जोशी के नाम के शुरूआती ”सीपी” को यदि बदला जाता है तो इसका असर पेज के वेरिफिकेशन पर भी पड़ सकता है। यही वजह है कि अभी फेसबुक से किए गए रिक्वेस्ट के जवाब का इंतज़ार हो रहा है।
हाल ही इंस्टा पेज हुआ था हैक
राजस्थान भाजपा का इंस्टा पेज हाल ही में हैक हुआ था, जिसमें हैकर ने स्टोरी सेक्शन में कुछ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया था। इसमें क्रिप्टोकरेंसी संबंधी संदेश अपलोड किए गए थे। हालांकि आईटी सेल की ओर से रिपोर्ट करने के बाद कुछ वक्त बाद इसमें सुधार हो गया था।