एस पी मित्तल,अजमेर
17 नवंबर को राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2023 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी की है। इस सूची में महाराजा अग्रसेन जयंती का उल्लेख भी किया गया है। अग्रसेन जयंती प्रतिवर्ष नवरात्रा स्थापना दिवस पर मनाई जाती है। अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग लंबे समय से हो रही है। लेकिन अब देश में राजस्थान पहला प्रदेश हो गया है, जिसने अग्रसेन जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है। जिस हरियाणा में अग्रोहा धाम है, उसमें भी अग्रसेन जयंती पर सरकारी अवकाश नहीं है। मौजूदा समय में आईएएस गौरव गोयल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव हैं। अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिला अध्यक्ष गिरधारी मंगल, महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महामंत्री सतीश बंसल, समाजसेवी गिर्राज अग्रवाल, मनीष गोयल आदि ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है। समाज के प्रतिनिधियों ने सीएम गहलोत से आग्रह किया है कि महाराजा अग्रसेन की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। महाराजा अग्रसेन ने हमेशा समाजवाद के सिद्धांत पर जोर दिया। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि अब देश के अन्य प्रांत भी राजस्थान का अनुसरण करेंगे। एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में अग्रवालों की आजाद 60 लाख है।
2 जनवरी को आएगी रथ यात्रा:
हरियाणा के अग्रोहा धाम में बनने वाले भव्य महालक्ष्मी मंदिर को लेकर एक रथ यात्रा देश भर में निकाली जा रही है। यह रथ यात्रा 2 जनवरी को अजमेर पहुंचेगी। 8 जनवरी तक यह यात्रा अजमेर जिले का भ्रमण कर महालक्ष्मी मंदिर के बारे में जानकारी देगी।