इन्दौर। प्री-वेडिंग शूट के साथ ही शॉर्ट मूवी के लिए शहर के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कैमरे (Camera) हाथों में थामें युवा अब सुबह-सुबह गोपाल मंदिर और राजबाड़ा के बाहर भी नजर आने लगे हैं। कई गानों और फिल्म की शूटिंग के बाद अब युवा यहां रील्स बनाना पसंद कर रहे है।
इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अब शॉट्र्स और रील्स को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखा जा रहा है। इंदौर में बनी ऐसी ही रील्स लाखों लोगों ने देखी और पसंद की है, जिससे वो रील्स बनाने वाले रातो-रात मशहूर हो गए तो कई रील्स लाखों व्यूज के साथ विवादों में भी पड़ी है। इसका क्रेज शहर के हर वर्ग खासकर युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है। सुबह के समय ना केवल सडक़ों और गार्डन में, बल्कि अब तो राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, कृष्णपुरा छत्री और ऐसे ही शहर की अन्य कई प्रसिद्ध जगहों पर युवा रील्स बनाते देखे जा रहे हैं। गोपाल मंदिर और राजबाड़ा को युवा सुबह के समय इसलिए चुनते हैं, क्योंकि उन्हें यहां सुबह सडक़ खाली मिल जाती है।
कई गाने भी किए है शूट
राजबाड़ा को प्री वेडिंग शूट और अन्य शूट के लिए पुरातत्व विभाग सशुल्क दे रहा है, लेकिन बाहर के इलाकों में शूट के लिए कोई चार्ज नहीं है, इसलिए नृत्य कला से जुड़े कुछ ग्रुप यहां बाहर सडक़ पर शूट कर चुके हैं। कृष्णपुरा छत्री पर भी नृत्य की शूटिंग ग्रुप में होती रहती है। हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने शो के लिए भी राजबाड़ा में और बाहर शूट किया था। उनका ये शो हिस्ट्री चैनल पर प्रसारित होता है।