,इंदौर
इंदौर के आर्टिस्ट राज मेहरा की बनाई पेंटिंग अब फिल्म एक्टर राजकुमार राव के घर में सजेगी। राज मेहरा ने खुद अपने हाथों से राजकुमार की पत्नी फिल्म एक्ट्रेस पत्रलेखा को यह पेंटिंग दी। इस दौरान पत्रलेखा ने राज मेहरा की राजकुमार से वीडियो कॉल पर बात भी कराई।

इंदौर के संचार नगर में रहते हैं राज
बता दें कि इंदौर के संचार नगर में रहने वाले राज मेहरा को पेंटिंग बनाने का शौक है। राज पांच हजार से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं। उन्हें फिल्म कलाकारों की भी पेंटिंग बनाने और उन्हें गिफ्ट करने का शौक है। जो भी फिल्म कलाकार इंदौर में शूटिंग के लिए आते हैं, राज उससे मिलने की कोशिश जरूर करते हैं और उन्हें अपने हाथ से बनाई हुई पेंटिंग भी गिफ्ट करते हैं। राज ने मेडिकैप्स में शूटिंग के दौरान राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा को उनकी एक पेंटिंग गिफ्ट की।
सलमान खान को भी दे चुके हैं पेंटिंग
कुछ समय पहले सलमान खान दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के लिए माहेश्वर आए थे। राज मेहरा ने वहां जाकर सलमान से मुलाकात की थी। राज ने सलमान को चुलबुल पांडेय लुक वाली पेंटिंग गिफ्ट की थी। सलमान उसे देखकर काफी खुश हुए थे। इस दौरान सलमान ने उस पेंटिंग पर आटोग्राफ दिए और उसे संभालकर रखने की बात कही। सलमान के एक फैन ने कुछ समय पहले राज से 5 लाख रुपए में वह पेंटिंग खरीदनी चाही थी। लेकिन राज मेहरा ने इसे बेचने से इंकार कर दिया।