अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मजदूर दिवस पर इंदौर में भी निकली रैली, हुई आमसभा 

Share

विभिन्न श्रमिक नेताओं ने सभा में तानाशाही के खिलाफ एकजुट संघर्ष का किया आव्हान

 इंदौर ।1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर इंदौर में भी श्रमिक संगठनों और वामपंथी जनवादी संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। एटक कार्यालय शहीद भवन पर जहां सुबह ध्वजारोहण हुआ ।वही एस यू सी आई और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया ने मजदूर चौकों पर पहुंचकर सभा की तथा एकजुटता प्रदर्शित की । शाम को सीटू ,एटक, बैंक -बीमा कर्मचारियों तथा अन्य ट्रेड यूनियन संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से श्रमिकों ,कर्मचारियों का प्रभावी जुलूस पाटनीपुरा चौराहे से निकला जो मालवा मिल चौराहे पहुंचकर आम सभा में परिवर्तित हो गया0। मालवा मिल की सभा की अध्यक्षता जहां वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता और एटक के अध्यक्ष पूर्व पार्षद सोहनलाल शिंदे ने कि वही सभा का संचालन रूद्र पाल यादव ने किया ।

आमसभा को एटक से कामरेड ओम प्रकाश खटके ,सीटू से ही एवं सर्रा वत, भागीरथ कछवाय, कैलाश लिंबोदिया, एआईयूटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश शर्मा, प्रमोद नामदेव, बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के रामदेव साड़ीवाल, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की ओर से मनीष ठक्कर ,बीएसएनएल एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रकाश शर्मा, इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन की ओर से अजीत केतकर, इंदौर डिविजनल इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन की ओर से सुधीर भारतीय, किसान संघर्ष समिति की ओर से रामस्वरूप मंत्री, किसान सभा की ओर से अरुण चौहान ने संबोधित किया । भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से सारिका श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया ।

 सभा में पहुंचे रामबाबू अग्रवाल, रमेश पाटिल, संजय मौर्य, अरविंद पोरवाल, विवेक मेहता, विनीत तिवारी, जया मेहता ने भी मई दिवस की श्रमिकों को शुभकामनाएं दी ।

सुबह एटक कार्यालय शहीद भवन पर हुए कार्यक्रम में ओमप्रकाश खटके, विजय दलाल, विवेक मेहता, विनीत तिवारी, जया मेहता एवं सारिका श्रीवास्तव ने विचार रखे ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष  प्रीति कानूनगो ने एटक अध्यक्ष सोहनलाल शिंदे, महासचिव रूद्रपाल यादव ,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद पोरवाल, ऑल इंडिया लायर्स फौरम की इंदौर इकाई के उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश खटके को श्रमिक सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

 सुबह एस यू सी आई और ए आईयूटीयूसी की ओर से मूसाखेड़ी स्थित मजदूर चौक में मई दिवस मनाया गया तथा श्रमिकों को एकजुट होकर मजदूर कानूनों में किए गए बदलाव के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया गया यह कार्यक्रम प्रमोद नामदेव के नेतृत्व में हुआ । वही सोशलिस्ट पार्टी इंडिया और सोशलिस्ट मजदूर सभा की ओर से स्कीम नंबर 51 के मजदूर चौक में मई दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी चिंतक मधु लिमए की जन्म शताब्दी के समापन मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई ।इस कार्यक्रम में रामस्वरूप मंत्री, डीएस मिश्रा, मोहम्मद अली सिद्दीकी, एमके चौधरी, कैलाश यादव, मनोज हार्डिया, सुषमा यादव, रामलाल प्रजापति ,हरि पंडोरे सुनील कुशवाहा सहित कई साथी शरीक हूए ।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें