अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दिल्ली की रामलीला में श्रीराम से युद्ध करने अमेरिका से रावण आया

Share

दिल्ली की रामलीला का जादू कलाकारों के सिर चढ़कर बोलता है, यही वजह है कि रामलीला में मुंबई से ही नहीं बल्कि अमेरिका से भी अभिनय के लिए कलाकार आते हैं। इस दफा अशोक विहार फेज-2 में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में श्रीराम से युद्ध करने अमेरिका से रावण आया हुआ है। करीब 45 वर्ष से रामलीला में किरदार निभा रहे पेशे से टेंट कारोबारी सुनील दत्त गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह वर्ष 1978 से विभिन्न रामलीलाओं में अलग-अलग पात्रों का चरित्र निभा चुके हैं। पहले वे दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहते थे, लेकिन पांच-छह साल पहले अमेरिका चले गए और अब वो सिएटल में रह रहे हैं। रामलीला में अभिनय करने का शौक उन्हें एक बार फिर दिल्ली ले लाया। उन्होंने गौरव महसूस करते हुए कहा कि इस रामलीला में रावण का किरदार निभाने आया हूं। वैसे उम्र तो 62 वर्ष हो चुकी है, लेकिन कद और काठी यानी छह फीट एक इंच लंबाई और 112 किलोग्राम वजन होने के कारण उन पर रावण का किरदार खूब फवता है। रामलीला में बोले जाने वाले रावण के सारे संवाद तो उन्हें मुंह जुबानी रटे हुए हैं, बस आप बोलिये और वो फिर रावण के किरदार में यूं आते हैं कि क्या कहने। बहरहाल दिल्ली की रामलीला का अपना खास स्थान है, जिसे देखने दूर-दराज से लोग आते हैं और किरदार निभाने वाले तो बॉलिवुड क्या अमेरिका से भी आ ही गये हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में खेली जाने वाली रामलीलाओं में पहले दिन भगवान गणेश का पूजन-अर्चन से लेकर गणेश द्वारा तुलसी माता को श्राप देने, शिव पार्वती संवाद, भगवान राम के जन्म का कारण, रावण-वेदवती संवाद सहित अनेक प्रसंग मंचित किए गए। इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पूजन में पहुंचीं थीं। इस अवसर पर लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण और प्रवक्ता रवि जैन विशेष रुप से उपस्थित थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें