इस कथित भारत महान देश की 25 प्रतिशत संपत्ति मात्र 100 पूंजीपति परिवारों में कैद है और इस देश की 75 प्रतिशत आबादी प्रतिदिन मात्र 20 रुपये रोज से कम पर जैस-तैसे अपने परिवार का गुजारा करने को अभिशापित हैं ! कुल मिलाकर 75 वर्षों की आजादी के मोदी के कथित अमृत महोत्सव के सुअवसर पर हमारी यही उपलब्धि है ! लच्छेदार और जुमले बाजी वाले भाषण तो अलग हैं ही !
मुकेश अंबानी की प्रतिदिन की कमाई 35 करोड़ रुपए हैं,जबकि कथित प्रधानसेवक जी या प्रधान चौकीदार के सबसे खासमखास,लाडले और वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी को हजारों रैलियों में जुमले बाजी करने और झूठ परोसकर इस देश की मूर्ख जनता को बेवकूफ बनाने के लिए अपने विमानों और हेलीकॉप्टरों का खुलकर उपलब्ध करानेवाले गुजराती पूंजीपति गौतम अडानी आज के समय में मुकेश अंबानी से भी 46 गुने से भी ज्यादा तेजी से प्रतिदिन अपनी पूंजी बढ़ा रहा है ! वर्ष 2021के राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी प्रतिदिन अपनी संपत्ति में 16अरब 12करोड़ की अभिवृद्धि कर रहा है !
ऐसा नहीं है कि ये दोनों इस देश के 1अरब 35 करोड़ लोगों से बहुत अधिक काबिल, मेहनती,सुयोग्य,कर्मठ और प्रतिबद्ध हैं ! ऐसा कतई नहीं है,हकीकत यह है कि मोदी जैसे राष्ट्रहंता,आमजनविरोधी,झूठे,फासिस्ट व्यक्ति की दुर्नीतियों की वजह से इस देश के प्राकृतिक संसाधनों यथा जंगलों,पर्वतों,खानों और बहुमूल्य खनिजों,सार्वजनिक उपक्रमों,नवरत्न कंपनियों तक को खुद मोटा कमीशन लेकर मिट्टी कीमत में इन दोनों को रेवड़ी की तरह इन्हें सौंपा जा रहा है !
संकलन -निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद,उप्र, संपर्क – 9910629632, ईमेल – nirmalkumarsharma3@gmail.com