महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं। रविवार को बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि शिंदे खेमे के विधायक किसी भी समय विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार है। हालांकि, केसरकर ने एक शर्त रखते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान शक्ति दिखाने का मौका पहले शिंदे गुट को दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के साथ नहीं जाएंगे।
केसरकर ने यह भी दावा किया कि बागी गुट के साथ एक से दो विधायक और साथ आएंगे। उनके समर्थन और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर हमारी संख्या बल बढ़कर 51 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अगले तीन-चार दिन में किसी निर्णय पर पहुंचेंगे और उसके बाद सीधे महाराष्ट्र वापस जाएंगे।
अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिंदे
महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष की ओर से शिवसेना के 16 बागी विधायकों को भेजे गए अयोग्यता नोटिस के खिलाफ मंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ सोमवार को शिंदे की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। बागी विधायकों ने राज्य की एमवीए गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिससे सरकार गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
उद्धव का एक और मंत्री बागी गुट में शामिल
महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत रविवार को गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि सामंत गुजरात के सूरत से गुवाहाटी पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि वह चार्टर्ड विमान से आये और तीन अन्य लोगों के साथ यहां एयरपोर्ट पर लैंड किए।