अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

रील्स ने सेट किया होली के बाजार का ट्रेंड….पुष्पा की कुल्हाड़ी से लेकर फाउंटेन पिचकारी तक…

Share

होली आने में कुछ ही दिन बचे हैं। मार्केट में ऐसी कई नई पिचकारी आई हैं जो आपकी होली को और भी यादगार बना सकती हैं। सबसे ज्यादा डिमांड फाउंटेन पिचकारी की है। अगर आप होली पर रील्स बनाना चाहते हैं तो यह पिचकारी आपकी फेवरेट हो सकती है। जानें होली के लिए मार्केट में और क्या-क्या नया आया है:

इन दिनों मार्केट ट्रेंड भी सोशल मीडिया से सेट होने लगा है। कोई रील या पोस्ट वायरल हो जाए तो वह ट्रेंड बन जाता है। इसका उदाहरण इन दिनों होली के बाजार में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक बॉटल फाउंटेन रील खूब वायरल थी, जिसमें कपल रात के समय लाइट के नीचे बॉटल से फाउंटेन सर्कल बनाते हुए घूमते और डांस करते हुए दिख रहे थे। इसी ट्रेंड पर खूब रील्स बनीं। इसका असर अब होली में भी देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इन दिनों फाउंटेन पिचकारी खूब बिक रही हैं। यह मार्केट में रेन डांस वॉटर पाइप और फव्वारा पिचकारी के नाम से उपलब्ध है।

फाउंटेन पिचकारी की जबरदस्त डिमांड

दिल्ली के सदर बाजार में मनसा जी टॉयज के नाम से दुकान चलाने वाले पिचकारी विक्रेता पवन अग्रवाल ने बताया कि होली पर इस फाउंटेन पिचकारी की जबरदस्त डिमांड है। पूरे देश से इसके ऑर्डर आ रहे हैं। इसका कारण रील ही है। बॉटल फाउंटेन के कॉन्सेप्ट पर ही यह पिचकारी बनाई गई है। यही कारण है कि लोग इसे रील बनाने के लिए खरीद रहे हैं। एक बार जो चीज वायरल हो जाती है, तो उसकी तेजी से मांग बढ़ जाती है।

कितनी है इसकी कीमत?

फाउंटेन पिचकारी की अब इतनी डिमांड है कि ऑर्डर 2-2 दिन की वेटिंग में चल रहे हैं। थोक में इस पिचकारी की कीमत 145 रुपये है। वहीं इसके अलावा एक स्पाइरल वेव की पिचकारी भी खूब बिक रही है, जिसकी कीमत थोक में 135 रुपये है। यूं तो होली पर काम पिटा हुआ है, लेकिन इस बार इस पिचकारी की सेल ने इनका काम चला रखा है।

मार्केट में 40% तक काम कम

मार्केट में 40% तक काम कम

होली के आइटम्स बेचने वाले मनीष कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार काम आधा ही है। इसका कारण महाकुंभ रहा। होली पर सदर बाजार से सबसे ज्यादा माल उत्तर प्रदेश ही जाता है और थोक में तो माल होली से 1-2 महीने पहले ही जाने लगता है। लेकिन इस बार महाकुंभ के आयोजन के चलते वहां कई रास्ते जाम रहे। भीड़भाड़ के कारण व्यापारी भी यहां नहीं आ पाए जिसकी वजह से यूपी का काम बुरी तरह पिट गया। इसका असर मार्केट में बहुत बुरा पड़ा है।

-क्या आइटम हैं ट्रेंड में?

क्या-क्या आइटम हैं ट्रेंड में?

मनीष ने बताया कि इस बार जो आइटम्स बिक रहे हैं, उनमें स्प्रे गुलाल की अच्छी डिमांड है। होलसेल में यह 700 रुपये में 5 स्प्रे का पैकेट आता है। इसके अलावा बॉलिवुड का तड़का भी देखने को मिल रहा है। पुष्पा की कुल्हाड़ी शेप वाली पिचकारी की भी सही डिमांड है। होलसेल में इसका रेट 100 रुपये हैं। इसके साथ शिव जी के त्रिशूल वाली पिचकारी भी खूब बिक रही है, जिसका होल सेल में रेट 120 रुपये है। वहीं गुब्बारे इस होली पर सस्ते हुए हैं। 111 गुब्बारे वाले मैजिक बैलूंस का पैकेट जो पिछले साल होलसेल में 60 रुपये का बिका था, वह इस बार 40 रुपये में बिक रहा है।

सिलिंडर गुलाल का बढ़ा क्रेज

सिलिंडर गुलाल का बढ़ा क्रेज

पिचकारी विक्रेता ललित भसिन ने बताया कि हर्बल गुलाल की तरफ लोगों का रुझान बहुत बढ़ गया है। काम तो मंदा रहा है, लेकिन इस बार क्रैकर्स वाले गुलाल खूब बिके हैं। इनमें पटाखे की तरह जलाने पर गुलाल निकलता है। होलसेल में इनकी कीमत 50 रुपये है। इसके साथ ही इस बार गुलाल वाले सिलिंडर का ट्रेंड भी अच्छा है। होलसेल में इनकी कीमत 650 रुपये से शुरू है, जो 1250 रुपये तक जाती है। यूपी में इस बार ज्यादा माल नहीं जा पाया, जिससे सदर बाजार का काम बहुत पिट गया। फिर भी कुछ नए आइटम्स ने इस बार काम चला दिया है।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें