रेखा की पर्सनल लाइफ में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी रही है. रेखा साउथ स्टार जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. रेखा का परिवार बड़ा है. जैमिनी गणेशन ने 4 शादियां की थीं. इन चारों शादियों से जैमिनी के 8 बच्चे थे. पिता के साथ चाहे रेखा के रिश्ते अच्छे नहीं थे. मगर भाई-बहनों संग रेखा का मजबूत बॉन्ड रहा है.
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रेखा 68 साल की हो गई हैं. हालांकि एक्ट्रेस की बेइतहां खूबसूरती को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि वे 68 साल की हैं. रेखा की यही फ्लॉलेस ब्यूटी देख फैंस आज भी उनपर मरते हैं. रेखा अब फिल्मों में कम नजर आती हैं. कभी-कभी वे रियलिटी शोज और अवॉर्ड फंक्शंस में नजर आती हैं. पर क्या आप जानते हैं रेखा का बाकी परिवार कहां है और क्या करता है?
रेखा के कितने भाई-बहन?
रेखा के प्रोफेशनल फ्रंट से ज्यादा लोगों की दिलचस्पी उनकी पर्सनल लाइफ में रही है. ये बात तो सभी जानते हैं कि रेखा साउथ के बड़े स्टार जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. रेखा का परिवार बड़ा है. जेमिनी गणेशन की दो पत्नियां थीं. पुष्पावली (रेखा की मां) और सावित्री. लेजेंडरी एक्ट्रेस सावित्री रेखी की सौतेली मां थीं. जैमिनी गणेशन ने 4 शादियां की थीं. इन चारों शादियों से जैमिनी के 8 बच्चे थे. पहली पत्नी से 4 बेटियां, दूसरी पत्नी से दो बेटियां (रेखा और राधा), तीसरी पत्नी से एक बेटा और एक बेटी. पिता के साथ चाहे रेखा के रिश्ते अच्छे नहीं थे. मगर भाई-बहनों संग रेखा का मजबूत बॉन्ड रहा है.
क्या करती हैं रेखा की बहनें?
रेखा की तरह उनके भाई-बहन ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं. रेखा की सगी बहन राधा ने शादी से पहले साउथ इंडस्ट्री में थोड़ा बहुत काम किया था. शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ा और पति संग सेटल डाउन हुईं. रेखा की दूसरी बहन डॉक्टर रेवती स्वामिनाथन अमेरिका में डॉक्टर हैं. तीसरी बहन डॉक्टर कमला सेल्वाराज चेन्नई में अपना अस्पताल चलाती हैं. वे gynecologist हैं. चौथी बहन नारायणी गणेशन जर्नलिस्ट हैं, वे साइंस, फिलोसफी, हैरिटेज पर लिखती हैं. रेखा की पांचवीं बहन विजया Chamundeswari पॉपुलर फिटनेस एक्सपर्ट हैं. वहीं छठी बहन जया श्रीधर डॉक्टर हैं, साथ में हेल्थ एडवाइजर भी हैं.
कौन थे जेमिनी गणेशन?
साउथ के हार्टथ्रोब रहे जैमिनी गणेशन बड़े स्टार थे. उनके चार्मिंग लुक्स पर फैंस मरती थीं. जैमिनी खासतौर पर तमिल सिनेमा के लिए काम करते थे. उनकी रोमांटिक फिल्में खूब चलती थीं. 1947 में फिल्म मिस मालिनी से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. 5 दशकों के करियर में जैमिनी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी जोड़ी एक्ट्रेस सावित्री संग खूब पसंद की गई थी. दोनों को सेट पर प्यार हुआ और उनकी शादी हुई. बाद में दोनों अलग हो गए थे. जैमिनी के 8 बच्चों में रेखा भी एक थीं.
रेखा ने बचपन में शुरू किया था काम करना
रेखा ने कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रेखा की पहली फिल्म Inti Guttu थी. रेखा ने साउथ मूवीज में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड का रुख किया और यहां भी अपना सिक्का जमाया. रेखा ने 180 से ज्यादा मूवीज में काम किया है. बतौर लीड एक्ट्रेस रेखा की पहली फिल्म ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999 थी. वहीं रेखा ने हिंदी डेब्यू फिल्म सावन भादो से किया था. 80-90s में रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी स्टार रहीं और आज भी रेखा का जलवा कायम है.