इंदौर
प्रोजेक्ट का समय सालभर बढ़ाने की बिल्डर एसोसिएशन की मांग पर रेरा ने केवल तीन माह का समय आगे बढ़ाया है। तीन माह का समय और बढ़ाने की मोहलत इसी शर्त पर दी है कि बिल्डर द्वारा इसके लिए मांग करते हुए आवेदन करना होगा।
एक प्रोेजेक्ट की समय सीमा अधिकतम एक साल ही बढ़ाई जाएगी, क्योंकि कोविड की पहली लहर में पहले ही छह माह मोहलत दी जा चुकी है। क्रेडाई और नरेडको का कहना है कि प्रोजेक्ट एक साल बढ़ाने की छूट का प्रावधान उन स्थितियों के लिए है, जब प्रोेजेक्ट में किसी तरह की समस्या आती है और बिल्डर यह लेना चाहता है, लेकिन महामारी के समय में तो यह राष्ट्रीय आपदा है और ऐसे में इस प्रावधान के परे रहते हुए सभी को एक साल की छूट एक साथ देना चाहिए।