राहुल गांधी से ED की पूछताछ कांग्रेस के लिए शक्ति प्रदर्शन का मौका बन गया। अरसे बाद कई बड़े नेता एक साथ सड़कों पर उतरे। राजस्थान के CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, दीपेंदर सिंह हुड्डा और तमाम नेता राहुल के पीछे-पीछे चले…। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल का समर्थन करने के लिए दिल्ली में थे, तभी उनके प्रदेश में आरक्षण आंदोलन की चिंगारी फूट रही थी। प्रदर्शनकारियों ने जयपुर-आगरा हाइवे जाम कर दिया।
1. ED ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की, विरोध कर रहे नेता हिरासत में लिए गए
- नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की। पूछताछ दो हिस्से में की गई। राहुल से पहली बार में 3 घंटे और दूसरी बार 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। उन्हें आज फिर बुलाया गया है। इससे पहले ED की कार्रवाई के विरोध में दिन भर हंगामा होता रहा। पुलिस ने अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पी चिदंबरम को चोट भी लगी।
2. भारत में हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काया
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भारत में हुई हिंसा के तार विदेश से जुड़ रहे हैं। पाकिस्तान समेत कुछ देशों से 60 हजार नान वेरिफाइड अकाउंट के जरिए झूठी और भड़काऊ बातें पोस्ट की गईं। इनमें से 7 हजार से ज्यादा अकाउंट पाकिस्तान से चल रहे थे। फर्जी खबरों पर नजर रखने वाले डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर ने इसका खुलासा किया है।
3. रूस-यूक्रेन जंग का असर एटमी हथियारों पर, भारत ने भी संख्या बढ़ाई
स्टॉकहोम के इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सिप्री ने परमाणु हथियारों पर एक रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि रूस-यूक्रेन जंग का असर एटमी हथियारों के जखीरे पर दिखेगा। सिप्री के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान परमाणु हथियार बढ़ा रहे हैं। भारत के पास एटमी वारहेड 156 से बढ़कर 160 हो गए हैं। हालांकि, भारत अपने हथियारों का ऑफिशियल डेटा शेयर नहीं करता है।
4. राजस्थान में फिर भड़का आरक्षण आंदोलन, हाईवे पर बैठे प्रदर्शनकारी
राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण के लिए आंदोलन शुरू हो गया है। माली, कुशवाहा शाक्य और मौर्य समाज ने अलग से 12% आरक्षण की मांग कर भरतपुर में आगरा-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। लोग लाठियां लेकर हाईवे पर बैठे हैं। अफवाहें रोकने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए 4 कस्बों में इंटरनेट बंद कर दिया। सरकार ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह को प्रदर्शनकारियों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है।
5. 44 हजार करोड़ में बिके IPL के 5 साल के टीवी और डिजिटल राइट्स
IPL के अगले 5 सीजन के मीडिया राइट्स की नीलामी दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स 44,075 करोड़ रुपए में बिके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार ने TV राइट्स 23,575 करोड़ रुपए में और रिलायंस की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। BCCI ने विजेता कंपनियों की घोषणा नहीं की है।
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नूपुर शर्मा के विरोध में कुवैत में प्रवासियों का प्रदर्शन, सरकार बोली- इन्हें गिरफ्तार कर देश से बाहर करो
- श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत बेंगलुरु के पब में हो रही रेव पार्टी में पकड़ाए, मेडिकल रिपोर्ट में ड्रग्स लेने की पुष्टि
- वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, 4 महीने से वनडे न खेलने से रैंकिंग में 5वें नंबर पर खिसका
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक से घबराईं कंपनियां, फ्रूटी और एप्पी पर असर पड़ेगा
भारत में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। इसका असर फ्रूटी और एप्पी जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट पर पड़ेगा। इनमें प्लास्टिक स्ट्रॉ यूज नहीं हो पाएगी। इससे कंपनियों को नुकसान की चिंता सता रही है। यही वजह है कि कोका कोला, पेप्सिको, पारले, अमूल और डाबर जैसी वेबरेज कंपनियां फैसला बदलने के लिए सरकार पर दबाव डाल रही हैं। क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक और यह कैसे खतरनाक है?